Big News : देहरादून : पटेलनगर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता, सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पर्यटक स्थलों पर लड़कियां करते थे सप्लाई - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून : पटेलनगर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता, सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पर्यटक स्थलों पर लड़कियां करते थे सप्लाई

Reporter Khabar Uttarakhand
5 Min Read
big sex racket

देहरादून : पटेलनगर कोतवाली पुलिस को बडी़ सफलता मिली है। पुलिस ने बडे़ स्तर पर चल रहे देह व्यापार का खुलासा किया है। बता दें कि देहरादून, मसूरी, ऋषिकेश आदि पर्यटक स्थलों पर स्कोर्ट सुविधाएं दी जा रही थी। पुलिस ने इस धन्धे में लिप्त 07 महिलाएँ और 06 पुरुष सहित 13 लोगों को किया गिरफ्तार है। साथ ही टीम लीडर से घटना में प्रयुक्त कार और डेढ़ दर्जन महंगे मोबाइल फोन, लैपटॉप व दर्जनों एटीएम कार्ड व नगदी बरामद की है।

कोतवाली पटेलनगर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राणा ने थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध देह व्यापार मे संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्व प्रभावी कार्यवाही के लिए सूचना तन्त्र मजबूत किया गया तथा मुखबीर मामूर किये जिसके बाद आज सोमवार को मुखबीर द्वारा जानकारी मिली थी कि थाना पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों मेधंकुछ व्यक्तियों द्वारा मिलकर अवैध देह व्यापार का धन्धा किया जा रहा है जिसकी बुकिंग ऑनलाइन स्कॉट वेबसाइड के माध्यम से की जाती है और इन लोगों द्वारा देहराखास में मितान्स अपार्टमेन्ट देवऋषि एन्क्लेव लेन नं0-07 मे अपना हैड ऑफिस बनाकर कॉल गर्ल्स (लडकियों) को पर्यटक स्थल देहरादून, मसूरी, ऋषिकेश आदि स्थानों पर मोटी रकम लेकर भेजा जा रहा है।

इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए एक टीम गठित कर मितान्स अपार्टमेन्ट देवऋषि एन्क्लेव लेन नं0-07 पर दबिश दी गई जहाँ पर बाहर के कमरे में एक महिला पुरुष आपत्तिजनक अवस्था में पाये गये और उसी अपार्टमेन्ट के दूसरे कमरे में 06 लड़कियाँ और 05 पुरुष आपत्ति जनक स्थिति में पाये गये।

पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हमारा लीडर अजय कुशवाह उर्फ वरुण उर्फ साहिल है जिसके माध्यम से हम इस अपार्टमेन्ट मे रुककर बुकिंग मिलने पर अलग-अलग स्थलों पर ग्राहक के पास जाते हैं। हम और हमारा लीडर अजय कुशवाह वेवसाईड व वट्सअप्प के द्वारा अपनी सुन्दर व आकर्षित फोटो को भेजते हैं और जिसके एवज में हम ग्राहक से दस हजार रुपये प्रति रात्रि लेते हैं और आजकल काम कम होने के कारण हम लोगों ने इस अपार्टमेन्ट मे भी सैक्स रैकेट चला रखा है। पकडे़ गये व्यक्तियों से उनके द्वारा ग्राहकों को बुलाने के लिए प्रयोग किये जा रहे मोबाइल फोनों, लैपटॉप व एटीएम कार्ड , कार को बरामद किया गया कमरे से उत्तेजक वर्द्वक दवाईयाँ और आपत्ति जनक वस्तुएँ बरामद हुई । इन महिलाओं और पुरुषों द्वारा देव भूमि की छवि को धूमिल करने के लिए नेपाल, पश्चिम बंगाल , कलकत्ता और दिल्ली आदि स्थानों से आकर अनैतिक देह व्यापार किया जा रहा था जिनको धारा 3/4/6/7 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम में गिरफ्तार किया गया।

नाम पता अभियुक्त
1- अभिषेक कुशवाह उर्फ वरुण उर्फ साहिल पुत्र अनिल कुमार निवासी E-160 कृष्णा गली भावपुर सादरा दिल्ली 32 उम्र 28 वर्ष –(गैंग लीडर)
2- नौशाद हुसैन पुत्र खालिद हुसैन निवासी मौहल्ला औरंगाबाद पो0 ओ0 हुसैनपुर तहसील नजीवाबाद थाना कीरतपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष ।
3- राजवीर गिल पुत्र किलवेन्द्र सिह गिल निवासी गाँव कुकियाली पो0 ओ0 गुरबाग तहसील जिला चण्डेर पंजाव उम्र 22 वर्ष ।
4- रसैल हुसैन पुत्र कारी हुसैन निवासी J-1/407 गोविन्द पुरी कालकाजी डीडीए फ्लैट दिल्ली उम्र 26 वर्ष।
5- संजीत भारोई पुत्र सन्तोष भरोई निवासी ग्राम नगेटिया थाना नगेटिया जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश उम्र 19 वर्ष।
6- सुरेन्द्र सिह पुत्र गोपाल निवासी चन्दनी पो0 व थाना खटीमा जिला उधमं सिह नगर उम्र 38 वर्ष (ड्राईवर)

पुलिस टीम
1-  प्रदीप कुमार राणा –प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर
2- भुवन चन्द्र पुजारी – वउनि कोतवाली पटेनगर
3- कुन्दन राम – उ0नि -कोतवाली पटेलनगर
4- विवेक राठी –चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली पटेलनगर
5- ज्योति कन्याल-उ0नि0 कोतवाली पटेलनगर
6- सरिता बिष्ट-उ0नि0 कोतवाली पटेलनगर
7- महिला कानि0 148 पिंकी भण्डारी कोतवाली पटेलनगर
8- महिला कानि0 184 निकिता कोतवाली पटेलनगर
9- महिला कानि0 ऊषा भट्ट कोतवाली पटेलनगर
10- कानि0 1148 अजय कुमार कोतवाली पटेलनगर
11- कानि0 1617 प्रदीप कुमार कोतवाली पटेलनगर
12- कानि0 1081 रिंकू कुमार कोतवाली पटेलनगर
13- कानि0 559 योगेश कुमार कोतवाली पटेलनगर
14- कानि0 11 सन्दीप कुमार कोतवाली पटेलनगर

Share This Article