Dehradun : मतदान से दो दिन पहले SC का बड़ा फैसला, कांग्रेस के इस प्रत्याशी के चुनाव लड़ने पर लगाई रोक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मतदान से दो दिन पहले SC का बड़ा फैसला, कांग्रेस के इस प्रत्याशी के चुनाव लड़ने पर लगाई रोक

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
sc-slams-mp-high-court-firing-women-judges

उत्तराखंड में आज से ठीक दो दिन बाद निकाय चुनाव को लेकर मतदान होने हैं. चुनाव से ठीक दो दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने हरबर्टपुर नगरपालिका की चेयरमैन सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी को बड़ा झटका दिया है. बता दें सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस प्रत्याशी यामिनी रोहिला के चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है.

मतदान से दो दिन पहले SC का बड़ा फैसला

हरबर्टपुर नगरपालिका सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी यामिनी रोहिला को बड़ा झटका लगा है. सूत्रों के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट की सिंगल बेंच ने हाईकोर्ट की डबल बेंच के आदेश को रद्द करते हुए यामिनी रोहिला को चुनाव लड़ने से रोक दिया है. यह मामला जाति प्रमाण पत्र से जुड़ा हुआ है. जाति प्रमाण पत्र के आधार पर रिटर्निंग अधिकारी ने आपत्ति जताई थी. सुप्रीम कोर्ट ने रिटर्निंग अधिकारी के आदेश को बहाल करते हुए यामिनी के चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है. जिससे राजनैतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।