Dehradun : कांवड़ यात्रा के दौरान देहरादून में बंद रहेंगे स्कूल, जानें किन तारीखों तक नहीं लगेगी क्लास - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कांवड़ यात्रा के दौरान देहरादून में बंद रहेंगे स्कूल, जानें किन तारीखों तक नहीं लगेगी क्लास

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
children are banned from applying Tilak, tying Kalava and adding caste before the name
children are banned from applying Tilak, tying Kalava and adding caste before the name

देहरादून में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने जिले के कई स्कूलों के लिए तीन दिन का अवकाश घोषित किया है। जिसे लेकर आदेश भी जारी कर दिए हैं।

कांवड़ यात्रा के दौरान देहरादून में बंद रहेंगे स्कूल

कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र देहरादून के कई इलाकों में स्कूल 23 जुलाई तक बंद रहेंगे। इसे लेकर जिला प्रशासन ने आदेश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया है कि 21 से 23 जुलाई तक नगर निगम क्षेत्र और हाइवे से सटे विद्यालयों में क्लास नहीं लगेगी। यह आदेश जिले के सभी सरकारी, अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी विद्यालयों पर लागू होगा।

कांवड़ यात्रा के दौरान देहरादून में बंद रहेंगे स्कूल, जानें किन तारीखों तक नहीं लगेगी क्लास
23 जुलाई तक बंद रहेंगे स्कूल

कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए लिया फैसला

आदेश के अनुसार, ऋषिकेश क्षेत्र से गुजरने वाली कांवड़ यात्रा के दौरान भारी भीड़ और यातायात की दृष्टि से संभावित अव्यवस्थाओं को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। यात्रा मार्गों पर भीड़ नियंत्रण और विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनज़र तीन दिवसीय स्कूल बंदी जरूरी बताई गई है। प्रशासन के अनुसार 18 जुलाई से 23 जुलाई तक कांवड़ यात्रा अपने चरम पर रहेगी, और इस दौरान ऋषिकेश, हरिद्वार, लक्ष्मण झूला, मुनिकीरेती समेत कई स्थानों पर ट्रैफिक और व्यवस्था प्रभावित रह सकती है।

ये भी पढ़ें : पौड़ी से चरस के साथ अरेस्ट हुए दो नशा तस्कर, कांवड़ यात्रा में सप्लाई का था प्लान

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।