देहरादून की ऋषिकेश तहसील में स्कूलों को एक हफ्ते तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। ये आदेश कांवड़ यात्रा में भारी भीड़ उमड़ने के मद्देनजर जारी हुआ है।
जिला प्रशासन के आदेश के अनुसार ऋषिकेश तहसील इलाके में पड़ने वाले स्कूल 20 जुलाई से 26 जुलाई तक बंद रहेंगे। माना जा रहा है कि इस समय में कांवड़ियों की बड़ी संख्या आ सकती है ऐसे में बच्चों को स्कूल आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है लिहाजा छुट्टी कर दी गई है।
वहीं हरिद्वार जिले में भी स्कूलों को 20 से 26 जुलाई तक बंद रखने का निर्णय किया गया है।