Big News : उत्तराखंड में सोशल मीडिया इंफ्ल्युंसर्स के लिए खुशखबरी, सरकार बना रही है लखपति, बस करना है ये काम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में सोशल मीडिया इंफ्ल्युंसर्स के लिए खुशखबरी, सरकार बना रही है लखपति, बस करना है ये काम

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
banshidhar tiwari

उत्तराखंड सरकार ने सोशल मीडिया पर कंटेंट बनाने वालों के लिए खास योजना बनाई है। उत्तराखंड पर आधारित कंटेंट बनाने वालों को सरकार प्रोत्साहित कर रही है। इसके साथ ही उन्हे इनाम में धनराशि भी दे रही है।

उत्तराखंड की परंपरा, विरासत और दिखाओ खूबसूरती

दरअसल उत्तराखंड में उत्तराखंड फिल्म परिषद ने हाल ही कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक विशेष प्रतियोगिता की घोषणा की है। इसके तहत उत्तराखंड की विभिन्न थीम पर फिल्म निर्माण करना है। ये फिल्में ऐसी होनी चाहिए जिसमें राज्य की पारंपरिक विरासत दिखे और साथ ही पर्यटन को बढ़ाने में भी मदद मिल सके। इस प्रतियोगिता में चयनित होने वाली फिल्मों को परिषद की ओर से धनराशि भी दी जाएगी।

इन थीम्स पर बनेगी फिल्म

उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद ने इस प्रतियोगिता के लिए थीम्स चयनित की हैं।

 उत्तराखंड की संस्कृति – लोकसंस्कृति, लोकनृत्य, लोकगीत और पारंपरिक विरासत
 होम स्टे पर्यटन – उत्तराखंड के अनूठे होम स्टे और स्थानीय आतिथ्य
 बारहमासी पर्यटन – हर मौसम में घूमने लायक पर्यटन स्थल
 पौराणिक मंदिर – देवभूमि के ऐतिहासिक और धार्मिक धरोहर
 आयुष एवं वेलनेस – योग, आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र
 अनछुए पर्यटन स्थल – कम प्रसिद्ध लेकिन अद्भुत प्राकृतिक स्थान
 साहसिक पर्यटन – ट्रेकिंग, रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग जैसी रोमांचक गतिविधियाँ
 वेडिंग डेस्टिनेशन – उत्तराखंड को शादी और प्री-वेडिंग शूट के लिए प्रमोट करना

मिलेगा पांच लाख तक का इनाम

 फिल्म की अवधि: 1 मिनट से लेकर अधिकतम 5 मिनट तक
 पुरस्कार राशि: हर श्रेणी में सर्वोत्तम फिल्म को 3 से 5 लाख रुपये तक का इनाम
 एंट्री प्रक्रिया: प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे
 फिल्म अपलोडिंग: प्रतिभागी अपनी फिल्म को ऑनलाइन अपलोड कर सकेंगे और इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रसारित करने का भी अधिकार होगा।

“उत्तराखंड फिल्म परिषद जल्द ही इस योजना को लॉन्च करेगा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर इसका स्वरूप तैयार कर लिया गया है। यह राज्य के पर्यटन और संस्कृति को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का महत्वपूर्ण कदम होगा।”—– बंशीधर तिवारी, सूचना महानिदेशक

Share This Article