Highlight : SBI ने अपने ग्राहकों को दी राहत, नहीं देना होगा ये चार्ज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

SBI ने अपने ग्राहकों को दी राहत, नहीं देना होगा ये चार्ज

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
breaking news uttarakhand

breaking news uttarakhandदेश के सबसे बड़े बैंक SBI ने अपने सभी एटीएम कार्ड धारकों को 30 जून 2020 तक शुल्क मुक्त लेन देन की सौगत दी है। इसका मतलब है कि इसके ग्राहक अब अपने और किसी दूसरे बैंक के एटीएम में भी यदि बार बार लेन देन करते हैं, तो भी उन्हें किसी तरह का शुल्क नहीं चुकाना होगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले महीने ही इस तरह की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि तीन महीने तक बैंक मिनिमम बैलेंस पर चार्ज भी नहीं वसूलेंगे और किसी भी एटीएम से ट्रांजैक्शन पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।

कोरोनावायरस के दंश से लड़ने के लिए देश भर में हुए लॉकडाउन के बीच लोगों को पैसे निकालने में परेशानी नहीं हो, इसके लिए यह फैसला किया गया है। अपने ग्राहकों को भेजे एक ईमेल संदेश में एसबीआई ने कहा है कि माननीय वित्त मंत्री द्वारा की गई घोषणा के मद्देनजर, आपके बैंक ने एटीएम उपयोग के शुल्क को 30 जून 2020 तक माफ करने का फैसला किया है। यह उपयोग चाहे एसबीआई के एटीएम से होता है या किसी और बैंक के एटीएम पर। इसमें नि:शुल्क उपयोग की सीमा समाप्त होने पर भी कोई शुल्क नहीं देना होगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की थी कि बैंक के ग्राहक द्वारा किसी भी बैंक के एटीएम से तीन महीने तक, यानी 30 जून तक बिना शुल्क ट्रांजैक्शन कर सकेंगे। इसके लिए उनसे किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा। सामान्य दिनों में एसबीआई के ग्राहकों को दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरू और हैदराबाद शहर में हर महीने अपने एटीएम में 5 बार और किसी अन्य बैंक के एटीएम में 3 बार फ्री ट्रांजैक्शन की सुविधा मिलती है। अन्य शहरों और ग्रामीण इलाकों में अपने एटीएम में यह संख्या 5 और दूसरे बैंक के एटीएम में भी 5 हो जाती है। इसमें एटीएम से पैसे की निकासी, पैसे जमा करना, बैलेंस जानना या किसी और प्रकार की सेवा शामिल है।

Share This Article