Trending : इतिहास में पहली बार! सऊदी अरब में हुई बर्फबारी, देखकर दंग रह गए लोग - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

इतिहास में पहली बार! सऊदी अरब में हुई बर्फबारी, देखकर दंग रह गए लोग

Uma Kothari
2 Min Read
saudi-arabian-desert witness snowfall for the first time saudi-arabia

सऊदी अरब (Saudi Arab) में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर लोग दंग रह गए। सऊदी अरब के इतिहास में पहली बार भारी बारिश और बर्फबारी (Snowfall) देखी गई है। आमतौर पर सऊदी अरब रेगिस्तान के लिए जाना जाता है। खबरों की मानें तो अल-जौफ क्षेत्र में बर्फबारी देखने को मिली। बर्फबारी से पहले तेज बारिश और ओलावृष्टि भी देखी गई।

सऊदी अरब में हुई बर्फबारी ( Snowfall In Saudi Arab)

खबरों की माने तो अल-जौफ में रहने वाले लोग जब सुबह उठे तो वो बर्फबारी का आश्चर्यजनक नजारा देखकर हैरान रह गए।सऊदी प्रेस एजेंसी के मुताबिक ना सिर्फ यहां सफेद बर्फ देखने को मिली, बल्कि झरने बने और घाटियां भी पुनर्जीवित हो गईं। बता दें कि आने वाले दिनों के लिए भी खराब मौसम की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी कर दी है। ज्यादातर हिस्सों में तूफान की भी आशंका हैं।

https://twitter.com/RT_India_news/status/1853403563969380584

देखकर दंग रह गए लोग

बता दें कि सऊदी अरब पहला ऐसा देश नहीं है जिसने असामान्य मौसम पैटर्न अनुभव किया हो। इससे पहले संयुक्त अरब अमीरात(UAE) भी मौसम में बदलाव अनुभव कर चुका है। अल-जौफ़ में हुई बर्फबारी ने जलवायु इतिहास में एक अनूठा अध्याय जोड़ा है। साथ ही वहां रह रहे लोगों को ये आश्चर्यजनक नाजारा देखने का मौका भी प्रदान किया है।

Share This Article