Highlight : सतीश लखेड़ा ने की सीएम धामी से मुलाकात, जल्द होगा विनायकधार से कसबी तक सड़क निर्माण - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सतीश लखेड़ा ने की सीएम धामी से मुलाकात, जल्द होगा विनायकधार से कसबी तक सड़क निर्माण

Yogita Bisht
3 Min Read
CM DHAMI MEET SATISH LAKHEDA

सीएम पुष्कर सिंह धामी से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया टीम के सदस्य और राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट सतीश लखेड़ा ने मुलाकात की। उन्होंने सीएम धामी से चमोली जिले के विनायक धार से कसबी नगर मोटर मार्ग को लेकर बात की।

सतीश लखेड़ा ने की सीएम धामी से मुलाकात

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया टीम के सदस्य और राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट सतीश लखेड़ा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से चमोली जिले के विनायक धार से कसबी नगर मोटर मार्ग के निर्माण के सिलसिले में मुलाकात की। उन्होंने सीएम धामी से इस मोटर मार्ग का काम जल्द से जल्द शुरू करने की मांग की।

सड़क ना होने से लोगों को 140 किमी घूम कर पड़ता है जाना

सतीश लखेड़ा ने सीएम से अनुरोध किया कि गैरसैंण और थराली विकासखंड के बीच विनायकधार से कसबी नगर के बीच 4.5 किलोमीटर मोटर मार्ग का निर्माण ना होने से स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

स्थानीय लोगों को लगभग 140 किलोमीटर घूम कर आना पड़ता है। जबकि दोनों क्षेत्रों के बीच शादी- ब्याह, व्यापार, सामाजिक व धार्मिक संबंधों के नाते निरंतर पैदल मार्ग से आवागमन होता आया है। वन विभाग की अनेक आपत्तियों का निराकरण भी हो चुका है।

पहले भी सीएम ने दिए थे आदेश

सतीश लखेड़ा ने कहा कि उन्होंने स्वयं विनायकधार जाकर इस क्षेत्र का भौतिक निरीक्षण किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पहले भी सीएम ने इस सड़क के निर्माण के लिए आदेश दिए थे। लेकिन इस पर कोई कदम नहीं उठाया गया। जिसके बाद आज वो फिर से इस सिलसिले में सीएम धामी से मुलाकात कर रहे हैं।

सीएम धामी ने सड़क निर्माण के दिए आदेश

सतीश लखेड़ा के अनुरोध के बाद सीएम धामी ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए लोक निर्माण विभाग के सचिव को फोन पर इस इस मोटर मार्ग की निर्माण प्रक्रिया हेतु निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने इसके लिए लिखित आदेश भी जारी कर दिए हैैं।

सीएम धामी ने आदेश जारी करने के बाद माना जा रहा है कि लंबे समय से आंदोलित दोनों घाटियों की जनता को राहत मिलेगी और इस मोटर मार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। बता दें कि ये मार्ग सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। जो सीधे गढ़वाल और कुमाऊं के बीच की दूरी को भी कम करता है।

Cm dhami
Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।