Entertainment : फिट रहने के लिए जिम में पसीना बहाते थे सतीश कौशिक, वीडियो हो रहे वायरल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

फिट रहने के लिए जिम में पसीना बहाते थे सतीश कौशिक, वीडियो हो रहे वायरल

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
SATISH KAUSHIK WORKOUT

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सतीश कौशिक अब इस दुनिया में नहीं रहे । हार्ट अटैक की वजह से सतीश कौशिक का निधन हो गया। इसके बाद से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर छाई हुई है। इस बीच इंटरनेट पर सतीश कौशिक के कई जिम वर्कआउट वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि सतीश फिटनेस की भी शौकीन थे।

फिटनेस के शौकीन थे सतीश

सतीश कौशिक के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर कई वर्कआउट वीडियो मौजूद हैं। इन वीडियो में आप देख सकते हैं कि सतीश कौशिक जिम में कड़ी मेहनत करते दिख रहे हैं. 66 साल की उम्र में जिम में जाकर पसीना बहाना, सतीश कौशिक के लिए काफी बड़ी बात मानी जाएगी।

सतीश कौशिक के निधन के बाद उनके ये जिम वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। हर कोई इस बात से हैरान है कि कैसे खुद को फिट रखने की चाह रखने वाले और जिम में इतनी मेहनत करने वाले सतीश कौशिक को हार्ट अटैक आ सकता है।

मुंबई में होगा अंतिम संस्कार

सतीश कौशिक का पार्थिव शरीर मुंबई के लिए रवाना हो चुका है। जहां आज शाम 5 बजे वर्सोवा में सतीश कौशिक का अंतिम संस्कार किया जाना है। गौरतलब है कि 7 मार्च को सतीश कैशिक ने मुंबई में अपने फिल्म दोस्तों के साथ होली मनाई थी। वहीं 8 मार्च को वो दिल्ली आए थे. अनुपम खेर ने बताया कि वो दिल्ली दोस्त से मिलने आए थे, वो दोस्त के घर पर थे। बहरहाल, फिर हार्ट अटैक आने की वजह से वो दुनिया को अलविदा कह गए।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।