Automobiles : नहीं पड़ेगी FASTag की जरूरत, सैटेलाइट सिस्टम से कटेगा टोल, जाने कैसे करेगा काम? - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

नहीं पड़ेगी FASTag की जरूरत, सैटेलाइट सिस्टम से कटेगा टोल, जाने कैसे करेगा काम?

Uma Kothari
2 Min Read
how satellite-based-toll-collection-works

कभी ना कभी टोल प्लाजा की लंबी लाइनों में तो आप भी लगे ही होंगे। जिसके बाद लंबी लाइनों को कम करने के लिए फास्टैग(FASTag) की एंट्री हुई। लेकिन अब एक ऐसा सिस्टम आ गया है जिसने लाइनों को ही खत्म कर दिया है। इस सिस्टम के आने से लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी। इससे खुद ही आपके अकाउंट से पैसे कट जाएंगे। इस सिस्टम का नाम सैटेलाइट बेस्ड टोल सिस्टम है। इससे आपको फास्टैग स्कैन से छुटकारा मिल जाएगा। सैटेलाइट की मदद से कार को पहचाना जाएगा और टोल खुद ही कट जाएगा।

सैटेलाइट सिस्टम से कटेगा टोल

बता दें कि एक दम से फास्टैग को खत्म नहीं किया जाएगा। FASTag और सैटेलाइट दोनों सिस्टम को जोड़ा जाएगा। धीरे-धीरे करते सैटेलाइट पर सिस्टम को ट्रांसफर किया जाएगा। ये फैसला सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा लिया गया है। नेशनल हाईवे फीस नियम 2008 में इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन को भी शामिल किया गया है। ये फैसला सैटेलाइट टोल कलेक्शन सिस्टम को देखकर लिया गया है।

जानें कैसे करेगा काम?

इस नए सैटेलाइट बेस्ड टोल कलेक्शन सिस्टम की मदद से आपको किसी भी टोल प्लाजा में रुकने की आवश्यकता नहीं होगी। कार या अन्य किसी व्हीकल में लगे सिस्टम से खुद ही टोल के पैसे कट जाएंगे। इसको लेकर तैयारी तेज है। फिलहाल अभी फास्टैग को बंद करने को लेकर किसी भी तरह की ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है। इससे टोल कटवाने की प्रकिया और आसान हो जाएंगी।

Share This Article