Sara Ali Khan फिर पहुंची केदारनाथ धाम, शेयर की यात्रा की तस्वीरें

Sara Ali Khan फिर पहुंची केदारनाथ धाम, शेयर की यात्रा की तस्वीरें

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
SARA ALI KHan kedarnath video

Sara Ali Khan Kedarnath Video: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) एक टैलेंटेड एक्ट्रेस है। सारा ने कईं फिल्में में अभिनय कर फैंस का दिल जीता है। इसके अलावा वो अपने फैंस से जुड़ें रहने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी एक्टिव रहती है। सारा को घूमना बहुत पसंद है।

अक्सर अभिनेत्री अपने फैंस के साथ अपनी ट्रैवलिंग की फोटोज और वीडियोस शेयर करती रहती है। हाल ही में अभिनेत्री केदारनाथ के दर्शन करने उत्तराखंड पहुंची थी। ऐसे में अब एक बार फिर अभिनेत्री केदारनाथ के दर्शन करने पहुंची है।

सारा ने अपनी Kedarnath Yatra की दिखाई झलक

बीते दिनों अभिनेत्री एक बार फिर केदारनाथ पहुंची ऐसे में उन्होंने अपनी केदारनाथ की यात्रा (Kedarnath Yatra) की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की। वीडियो में वो एक कोने से निकलकर दूसरे कोने में जाती हुई दिखाई दे रही है।

इसके अलावा वो लोकल में साग बनती हुई भी नज़र आ रही है। इसके साथ उन्होंने ध्यान लगाया और साधु संतों से आशीर्वाद भी लिया। इस वीडियो में उन्होंने अपनी फिल्म ‘केदारनाथ’ का सॉन्ग काफीराना लगाया हुआ है।

सारा अली खान वर्कफ्रंट

जल्द ही सारा अली खान अनुराग बसु के डायरेक्शन में बन रही फिल्म “मेट्रो इन दिनों” में दिखाई देंगी। इसके अलावा अभिनेत्री वेब सीरीज “ए वतन मेरे वतन” में भी अभिनय करती नज़र आएंगी। इस सीरीज में अभिनेत्री स्वतंत्रता सेनानी ऊषा मेहता के किरदार में दिखाई देंगी।

Share This Article