Entertainment : देसी लुक में Sara Ali Khan कहर ढाती आईं नज़र, मुंबई की सड़कों पर साड़ी पहनकर दिया पोज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देसी लुक में Sara Ali Khan कहर ढाती आईं नज़र, मुंबई की सड़कों पर साड़ी पहनकर दिया पोज

Uma Kothari
2 Min Read
sara_ali_khan_gave_stunning_poses_in_black_SAREE

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अभिनेत्री अमृता सिंह (Amrita Singh) की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) आज किसी पहचान की मोहताज़ नहीं है। इंडस्ट्री में उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बना ली है। सारा अपनी फिल्मों के साथ अपने ड्रेस सेंस को लेकर भी खूब जानी जाती है। हाल ही में अभिनेत्री ने अपनी कुछ तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसमें एक्ट्रेस देसी लुक में कहर बरपा रही हैं।

SARA ALI KHAN PICS 1

साड़ी में Sara Ali Khan कहर ढाती आई नज़र

सारा अली खान (Sara Ali Khan) के फैशन सेंस की अक्सर सोशल मीडिया पर यूज़र्स तारीफ करते रहते है। वो फिर चाहे इंडियन ड्रेस पहने या फिर वेस्टर्।, हर ऑउटफिट में वो सबका ध्यान खींच लेती है। ऐसे में इस बार अभिनेत्री ने देसी लुक अपनाया है। जहां वो ब्लैक साड़ी में कहर ढाती नज़र आ रही है।

SARA ALI KHAN PICS

मुंबई की सड़कों पर दिया पोज

सोशल मीडिया पर सारा ने अपनी तस्वीरें शेयर की है। जहां वो मुंबई की सडकों पर साड़ी पहन कर पोज़ देती नज़र आ रही हैं। फोटो शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा, “संडे ब्लू फैन…संडे सन टैन…रविवार बस स्टॉप…संडे कलर पॉप।”

SARA ALI KHAN PICS 3

Sara Ali Khan की आने वाली फिल्म

SARA ALI KHAN PICS 2

सारा अली खान की फिल्मों की बात करें तो अभिनेत्री हाल ही में ‘ऐ वतन मेरे वतन’ में अभिनय करती दिखाई दी थी। ये फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीम हुई थी। जल्द ही सारा ‘मेट्रो… इन दिनों’ में दिखाई देंगी। इस फिल्म को अनुराग बासु डायरेक्ट कर रहे है।

Share This Article