Entertainment : Diwali 2023: Sara Ali Khan ने होस्ट की दिवाली पार्टी, बॉलीवुड सेलेब्स की इनसाइड तस्वीरें आई सामने - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Diwali 2023: Sara Ali Khan ने होस्ट की दिवाली पार्टी, बॉलीवुड सेलेब्स की इनसाइड तस्वीरें आई सामने

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
sara ali khan diwali 2023 party

Sara Ali Khan Diwali Party 2023 Inside Pics: कुछ ही दिनों में दिवाली का त्योहार है। हर कोई दिवाली के रंग में रंगा है। ऐसे बॉलीवुड भी इस फेस्टविल को जोरो शोरो से मन रहा है। अपने घर पर बॉलीवुड सेलेब्स प्री दिवाली पार्टी होस्ट कर जश्न मना रहे है।

हाल ही में डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​ने भी प्री दिवाली पार्टी होस्ट की थी। ऐसे में अब इस लिस्ट में सारा अली खान भी जुड़ गयी है। अपने घर में सारा अली खान ने दिवाली पार्टी रखी जहां बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की। ऐसे में इस पार्टी की इनसाइड तस्वीरें भी सामने आ गई हैं।

सारा अली खान की दिवाली पार्टी की तस्वीरें

सारा अली खान ने बीते दिन दिवाली पार्टी का आयोजन किया। जहां बॉलीवुड सितारों भी पार्टी में शामिल हुए। ऐसे में उन सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पार्टी की इनसाइड तस्वीरें शेयर की है। जहां इंस्टाग्राम पर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने सारा की पार्टी की फोटो पोस्ट की। तो वहीं अनन्य पांडेय के साथ भी सारा सेल्फी लेते हुए दिखाई दी।

sara diwali party 2023

अनाया पांडेय और सारा दोनों ही काफी खूबसूरत लग रही थी। अनन्या ने पेस्टल कलर के टॉप को कॉम्पलिमेंट करने के लिए एथनिक जैकेट वियर कर रखी थी। तो वहीं सारा ने गोल्ड और व्हाइट आउटफिट पहना हुआ था। जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थी। सारा ने ट्रेडिशनल अवतार में सिंपल मेकअप किया हुआ था।

सारा के साथ मनीष ने सेल्फी की शेयर

सोशल मीडिया पर मनीष ने सारा के साथ एक सेल्फी पोस्ट की। तो वहीं एक ग्रुप फोटो में भी शेयर की। जिसमें मनीष, सारा, सारा की मां अमृता सिंह निधि दत्ता, सहित कईं सेलेब्स पोज देते हुए दिखाई दिए।

sara diwali party 2023 1

सारा की पार्टी से निधि दत्ता ने भी काफी सारी तस्वीरें पोस्ट की है। एक फोटो में वो अनन्या के साथ दिखी। तो वहीं दूसरी फोटो में वो सारा के साथ नजर आई।

sara diwali party 2023 3
sara diwali party 2023 4

ये बॉलीवुड सेलेब्स भी आए नजर

बता दें कि सारा की दिवाली पार्टी में उनके एक्स बॉयफ्रेंड कार्तिक आर्यन भी आये हुए थे। तो वहीं अनन्या के रुमर्ड बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर ने भी पार्टी अटेंड की। करण जौहर भी सारा की दिवाली पार्टी में आएं सोशल मीडिया पर सारा की दिवाली पार्टी की तस्वीरें विरलहो रही है।

Share This Article