Uttarakhand : अभिनेत्री सारा अली खान गढ़वाली गाने में थिरकती आईं नजर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अभिनेत्री सारा अली खान गढ़वाली गाने में थिरकती आईं नजर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Uma Kothari
2 Min Read
sara-ali-khan-veer-pahariya-bts-video-dancing-to-garhwali-song

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो गढ़वाली गाने में डांस करती नजर आ रही है। सारा के साथ अभिनेता वीर भी पहाड़ी गीतों में थिरकते नजर आए। दरअसल ये वायरल वीडियो फिल्म के गाने की शूटिंग का वीडियो है। स्काई फोर्स फिल्म के गढ़वाली गाने का BTS वीडियो लीक हुआ है। बता दें कि ये फिल्म देशभक्ति पर आधारित है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और सारा अली खान मुख्य भूमिका में है।

सारा अली खान गढ़वाली सॉन्ग में डॉस करती आईं नजर

अक्षय कुमार और सारा की स्काई फोर्स फिल्म की रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर गढ़वाली गाने का BTS वीडियो लीक हो गया है। इसमें देखा जा सकता है कि एक्टर सारा अली खान और वीर गढ़वाली गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो फिल्म के सेट का ही है। दोनों बौद्ध मंदिर के सामने डांसर्स के साथ गढ़वाली गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं।

इस फिल्म का है BTS वीडियो

इस दौरान जहां सारा सफेद साड़ी में नजर आईं। तो वहीं वीर सूट में काफी हैंडसम लग रहे हैं। गाने की शूटिंग मसूरी की कुछ खूबसूरत जगहों पर फिल्माया जा रहा है। फिल्म की बात करें तो स्काई फोर्स एक्शन, इमोशन, ड्रामा और रोमांच से भरी है। फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज होगी। तो वहीं ट्रेलर इसी साल क्रिसमस में रिलीज होने की उम्मीद है।

Share This Article