Entertainment : Ae Watan Mere Watan Trailer: सारा अली खान की फिल्म का ट्रेलर जारी, अंग्रेजों के खिलाफ आवाज उठाती आई नज़र - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Ae Watan Mere Watan Trailer: सारा अली खान की फिल्म का ट्रेलर जारी, अंग्रेजों के खिलाफ आवाज उठाती आई नज़र

Uma Kothari
2 Min Read
sara-ali khan Ae Watan Mere Watan Trailer

Ae Watan Mere Watan Trailer: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) आज कल अपनी फिल्मों के लिए खबरों में बनी हुई है। इस महीने अदाकारा की दो फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही हैं। जिसमें एक ‘मर्डर मुबारक’ हैं, तो वहीं दूसरी ‘ऐ वतन मेरे वतन’ है। ऐसे में मेंकर्स ने ‘ऐ वतन मेरे वतन’ का ट्रेलर जारी कर दिया है।

Ae Watan Mere Watan Trailer हुआ जारी

ऐ वतन मेरे वतन’ का ट्रेलर करण जौहर (Karan Johar) ने साझा किया है। फिल्म में सारा मुख्य भुमिका में हैं। इस फिल्म में वो एक साहसी महिला का किरदार निभा रही हैं। जिन्होंने अंग्रेजों के लिए अपने रेडियो स्टेशन से ही मुश्किल खड़ी कर दी थी। ये फिल्म 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन का किस्सा दिखाती है । इस फिल्म में दिखाया गया है की कैसे सारा सिर्फ एक रेडियो स्टेशन से अंग्रेजों के खिलाफ आवाज उठाती हैं।

सारा इस रोल में आएंगी नजर

‘ऐ वतन मेरे वतन’ में उषा मेहता (Usha Mehta) के किरदार में सारा दिखाई देंगी। भारत छोड़ो आंदोलन के समय उषा ने खुफिया रेडियो स्टेशन शुरु किया था। जिसके लिए वो देशभर में काफी फेमस हुई थी।

सारा की एक्टिंग के कायल हुए फैंस

सारा अली खान को अक्सर बबली रोल्स में देखा गया है। ऐसे में सारा का ट्रेलर में इंटेंस परफॉर्मेंस देख फैंस काफी हैरान है। हर कोई उनकी दमदार एक्टिंग की तारीफ कर रहा हैं। बता दें की 21 मार्च को ये फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम पर दस्तक देने वाली है।

Share This Article