Dehradun : उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट घोषित, इन्होंने किया 10वीं और 12वीं में टॉप - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट घोषित, इन्होंने किया 10वीं और 12वीं में टॉप

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Badrinath
SANSKRIT
Badrinath
SANSKRIT

सोमवार को उत्तराखंड में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने संस्कृत शिक्षा बोर्ड ने पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष यानी की 10वीं और उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष बारहवीं का परिणाम घोषित किया। बता दें कि पिछले सालों की तुलना में इस साल रिजल्ट बेहतर रहा है। संस्कृत शिक्षा बोर्ड में 10वीं की स्टेट टॉप-10 सूची में दो और 12वीं की टॉप-10 सूची में 3 छात्र शामिल है। 10वीं में पौड़ी गढ़वाल के अनुराग बड़ोला ने 89% लाकर गढ़वाल टॉप किया जबकि अल्मोड़ा के भाष्कर चंद्र सनवाल 82.2 फीसद अंकों के साथ कुमाऊं टॉपर बने हैं। जबकि हल्द्वानी के हिमांशु जोशी 79.2 फीस अंकों के साथ दसवें स्थान पर रहे। 12वीं में हल्द्वानी के हर्षित जोशी ने 93 फीसद अंकों के साथ स्टेट टॉप किया है। इसके अलावा रानीखेत अल्मोड़ा के करुणाकर भट्ट 81.2 फीसद के साथ आठवें व रामनगर के मोहिम बहुगुणा 80 फीसद अंकों के साथ 10वें पायदान पर रहे हैं। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने टॉपर समेत परीक्षा पास करने वाले सभी छात्रों को बधाई दी औऱ उनके उज्जवल भविष्ट की कामना की।

Share This Article