Entertainment : विस्फोट सीक्वेंस की शूटिंग में चोटिल होने की खबरों के बाद संजय ने किया ट्वीट, बताई हादसे की  सच्चाई   - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

विस्फोट सीक्वेंस की शूटिंग में चोटिल होने की खबरों के बाद संजय ने किया ट्वीट, बताई हादसे की  सच्चाई  

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
SANJAY DUTT

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार संजय दत्त को लेकर हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई थी। खबरों के मुताबिक वो अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए।

विस्फोट सीक्वेंस के दौरान चोटिल होने की खबर

दरअसल संजय कन्नड़ फिल्म ‘केडीः द डेविल'(KD – The Devil) की शूटिंग कर रहे है। खबर आई थी की संजय फिल्म के विस्फोट सीक्वेंस के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके हाथ,चेहरे और कोहनी पर गहरी चोट आई थी। अब इन्हीं खबरों को लेकर एक्टर ने ट्वीट किया है।

संजय ने ट्वीट कर बताई सच्चाई

संजय दत्त ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर इन सभी खबरों को अफवाह बताया हैं। उन्होंने चोट लगने की बात को नाकारा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा ‘ खबरें फ़ैल रही हैं की मैं चोटिल हो गया हूं। तो मैं आप सब को बताना चाहता हूं की वो खबरें पूरी तरह से गलत हैं। भगवान की कृपा से मैं पूरी तरह से स्वस्थ और ठीक हूं। मैं फिल्म ‘केडीः द डेविल’ की शूटिंग कर रहा हूं। मेरे सीन्स शूट करते समय मेरी टीम बहुत सावधानी बरत रही है। आप सभी का मेरी चिंता करने के लिए धन्यवाद। संजय के इस ट्वीट के बाद फैंस ने राहत की सांस ली।

bollywood

केडीः द डेविल फिल्म में बनेंगे खलनायक

संजय दत्त केजीएफ चैप्टर वन और टू में खलनायक बनकर लोगों के दिलों में राज कर चुके है। संजय की दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छि कमाई की थी। इस फिल्म में भी वो एक खलनायक की भूमिका निभा रहे है। इस फिल्म में संजय के अलावा एक्शन हीरो ध्रुव सरजा भी है। ये फिल्म पैन इंडिया है। इसलिए इसे कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में रिलीज़ किया जाएगा।

Share This Article