बॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ (Heeramandi: The Diamond Bazaar) ने हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दी थी।
इस सीरीज को दर्शकों और क्रिटिक ने मिक्स्ड रिव्यु दिए। नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई इस सीरीज में अदाकारा मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, शर्मिन सहगल, संजीदा शेख, ऋचा चड्ढा, फरदीन खान, और शेखर सुमन आदि कलाकार अभिनय करते नज़र आए।
Heeramandi 2 का हुआ ऐलान
हीरामंडी के पहले सीजन को काफी पसंद किया गया है। ऐसे में पहले मेकर्स ने फिल्म का दूसरा सीजन बनाने से मन कर दया था। हालांकि अब मेकर्स ने खुद इस बात पर मुहर लगाई है। मेकर्स ने ना सिर्फ ‘हीरामंडी 2’ (Heeramandi 2) के लिए हामी भरी है। साथ ही फ़िल्मी कहानी भी बता दी है।
हीरामंडी 2 की कहानी (Heeramandi 2 Story)
बता दें की पहले सीजन Heeramandi का अंत अदिति राव हैदरी के शहीद होने से हुआ। ऐसे में ‘हीरामंडी 2’ के कन्फर्म होने के बाद संजय लीला भंसाली ने फिल्म की स्टोरी का भी खुलासा कर दिया है। उन्होंने बताया की अगले सीजन में तवायफ के लाहौर छोड़ने के बाद फिल्म इंडस्ट्री का रुख करने की स्टोरी दिखाई जाएगी।
भंसाली ने बताया सीजन 2 में तवायफ फिल्मी दुनिया का रुख करती है। पार्टीशन के बाद लाहौर छोड़कर मुंबई या कोलकाता फिल्म इंडस्ट्री में आती है। उनकी छवि पहले जैसे ही होती है। अभी भी वो नाचती-जाती है। पहले नवाबों के लिए और अब निर्माताओं के लिए। दूसरे सीजन की प्लानिंग अभी चल रही है।
ग्रैंड तरीके से हुई अनाउंसमेंट
संजय लीला भंसाली की सीरीज ‘हीरामंडी 2’ का ऐलान काफी ग्रैंड तरीके से हुआ। मुंबई में 100 डांसर्स ने परफॉर्मेंस देकर ‘हीरामंडी 2’ की अनाउंसमेंट की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।