बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त(Sanjay Dutt) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) की फिल्म घुड़चड़ी (Ghudchadi) आने वाली है। दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। कई सालों बाद दोनों की जोड़ी पर्दे पर नजर आने वाली है। ऐसे में उनकी अपकमिंग फिल्म का मेकर्स ने ट्रेलर लॉन्च(Ghudchadi Trailer) कर दिया है। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में पार्थ सामथान और खुशाली कुमार भी अभिनय करते नजर आएंगे। जियो सिनेमा पर फिल्म नौ अगस्त (Ghudchadi Release Date) को रिलीज की जाएगी।
फिल्म का ट्रेलर हुआ जारी (Ghudchadi Trailer)
फिल्म Ghudchadi का ट्रेलर जियो सिनेमा ने अपने यूट्यूब चैनल पर जारी किया है। ट्रेलर में आपको कई सारे फनी सिन्स नजर आएंगे। ट्रेलर में दिखाया गया है कि बाप अपने बेटे के लिए लड़की ढूंढ़ते है। इसी बीच वो अपने लिए बीवी ढूंढ बेठते है। यहां से ही सारी चीज शुरू होती है। ट्रेलर फनी होने के साथ-साथ इमोशनल भी है। कई मोमेंट्स आपकी आंख में आंसू ले आएंगे।
फिल्म की कहानी? (Ghudchadi Story)
इस फिल्म की कहानी दीपक कपूर भारद्वाज और बिनॉय गांधी द्वारा लिखी गई है। फैमिली एंटरटेनर इस फिल्म को बिनॉय गांधी ने डायरेक्ट किया है। इसमें दो जनरेशन की लव स्टोरी दिखाई गई है। पहली संजय दत्त और रवीना तो वहीं दूसरी ओरपार्थ समथान और खुशाली कुमार रोमांस करते नजर आएंगे। बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब संजय और रवीना की जोड़ी फिल्म में नजर आई हो। दोनों ने ‘जमाने से क्या डरना’, ‘जीना मरना तेरे संग’ और विजेता आदि फिल्मों में अभिनय किया है।

इस टीवी एक्टर की डेब्यू फिल्म
इस फिल्म से टीवी एक्टर पारथ समथान बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। पार्थ टीवी की दुनिया के जाने-माने स्टार है। साल 2012 में बेस्ट फ्रेंड्स फॉर एवर से उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। इसके साथ ही कई सालों बाद संजय बाबा के फैंस उन्हें अभिनय करते दिखाई देंगे।