Entertainment : Sanjay Dutt New Year Celebration: दुबई में संजय दत्त पत्नी मान्यता और बेटी संग मना रहे वेकेशन, फोटोज हो रही वायरल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Sanjay Dutt New Year Celebration: दुबई में संजय दत्त पत्नी मान्यता और बेटी संग मना रहे वेकेशन, फोटोज हो रही वायरल

Uma Kothari
2 Min Read
sanjay dutt and family

Sanjay Dutt New Year Celebration: बॉलीवुड के मुम्मा भाई यानी की संजय दत्त आज कल अपनी फॅमिली के साथ दुबई में वेकेशन पर है। संजय की दुबई में वेकेशन की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

जिसमें उनके साथ पत्नी मान्यता और दोनों बच्चे नज़र आ रहे है। इसके अलावा उनकी बेटी त्रिशला भी फोटोज में साथ दिखाई दी। संजय अपनी फॅमिली के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारियां कर रहे है।

संजय दत्त और फैमिली से मिली त्रिशाला दत्त

सोशल मीडिया पर त्रिशाला दत्त ने दुबई में डिनर की कुछ तस्वीरें साझा की। जिसमें संजय दत्त उनकी पत्नी मान्यता और उनके तीनो बच्चे दिखाई दिए।

एक फोटो में जहां संजय और त्रिशाला एक साथ नज़र आए। तो वहीं दूसरी फोटो में पूरी फॅमिली साथ नज़र आई। इस दौरान संजय दत्त ने भलु कुरता पंत पहन रखा था। तो वहीं मान्यता ने प्रिंटिट ड्रेस वियर की थी। त्रिशाला भी गोल्डन ड्रेस में काफी सूंदर लग रही थी।

sanjay dutt and family

न्यू यॉर्क में नाना नानी के साथ रहती हैं त्रिशाला

संजय दत्त और उनकी पहली पत्नी ऋचा शार्मा की बेटी त्रिशाला न्यू यॉर्क में अपने नाना नानी के साथ रहती है। त्रिशाला साय्कोथेरपिस्ट (psychotherapist) हैं। संजय दत्त से दूर रहने के बाद भी दोनों काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते है। अक्सर वो सोशल मीडिया पर अपने पापा संजय के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती है।

संजय दत्त इस फिल्म में आए नजर

संजय दत्त की फिल्मों की बात की जाएं तो हाल ही में अभिनेता साउथ की फिल्म लियो में दिखाई दिए थे। इस फिल्म में संजय का नेगेटिव रोल था। फिल्म में मुख्य भूमिका में सुपरस्टार थलापति विजय थे। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने जबरस्दस्त कमाई की थी।

Share This Article