Entertainment : Sanjay Dutt: शूटिंग के दौरान संजय दत्त हुए घायल, सिर पर लगे कई टांके - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Sanjay Dutt: शूटिंग के दौरान संजय दत्त हुए घायल, सिर पर लगे कई टांके

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
sanjay dutt_

बॉलीवुड के अभिनेता संजय दत्त आज कल अपनी अपकमिंग फिल्म्स के शूट करने में व्यस्त है। हाल ही में मेकर्स द्वारा फिल्म आईस्मार्ट की अनाउंसमेंट की गई थी। फिल्म का ऐलान अभिनेता के जन्मदिन पर किया गया था।

ऐसे में संजय दत्त से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। अभिनेता के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय दत्त शूटिंग के दौरान घायल हो गए। उनके सर पर काफी चोट आई है। जिसके बाद उनके सिर पर टांके भी लगे है।

पहले से बेहतर है अभिनेता

खबरों की माने तो संजय दत्त सेट पर घायल हो गए। वो फिल्म डबल आईस्मार्ट की शूटिंग में व्यस्त है। बीते दिनों वो एक फाइटिंग सीक्वेंस कर रहे थे। इस सीन के शूट के लिए तलवारों का इस्तेमाल हो रहा था।

इसी दौरान उनके सिर पर चोट आई। शूट रोककर उन्हें फ़ौरन अस्पताल ले जाया गया। उनके सिर पर कुछ टांके आए है। ट्रीटमेंट पूरा होने पर अब वो फिर से सेट पर वापस आ गए है।

संजय दत्त वर्कफ्रंट

संजय दत्त की फिल्मों के बारे में बात करें तो वो आखिरी बार ‘शमशेरा’ में दिखाई दिए थे। अभिनेता जल्द ही शाहरुख़ खान की जावान में भी नज़र आएंगे। फिल्म में उनका स्पेशल अपीयरेंस है। इसके साथ ही वो ‘द गुड महाराजा’, ‘लियो’ और ‘बाप’ में अभिनय करेंगे।

संजय हिंदी फिल्मों के अलावा पंजाबी इंडस्ट्री में भी कदम रखने जा रहे है। उनकी पहली पंजाबी फिल्म ‘शेरां दी कौम पंजाबी’ होगी। इस फिल्म में वो गिप्पी ग्रेवाल के साथ अभिनय करते दिखाई देंगे।

Share This Article