लेखपाल और जेई-एई पेपर लीक प्रकरण मामले में फरार पूर्व भाजपा नेता संजय धारीवाल अब सरेंडर करने की फिराक में है। संजय धारीवाल ने जिला कोर्ट में आत्मसमर्पण के लिए अपने अधिवक्ता को प्रार्थनापत्र दिया है। इसकी भनक लगते ही एसआईटी सक्रिय हो गई है।
बता दें, संजय धारीवाल पर 50 हजार का इनाम घोषित है। पुलिस और एसआईटी उसकी तलाश में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ ही दिल्ली हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश आदि राज्यों में दबिश दे रही है।
आत्मसमर्पण क तैयारी में धारीवाल
मिली जानकारी के मुताबिक संजय धारीवाल गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट के चक्कर लगा रहा है। लेकिन हाईकोर्ट से भी उसे राहत नहीं मिली है। अब उसने अधिवक्ता को जिला कोर्ट में आत्मसमर्पण के लिए प्रार्थनापत्र दिया है। हालांकि, न्यायालय में सरेंडर का प्रार्थनापत्र दाखिल होने की पुष्टि नहीं हो सकी है।
एसआईटी ने बढ़ाई कोर्ट की निगरानी
एसआईटी ने कोर्ट की निगरानी बढ़ा दी है। एसआईटी धारीवाल के सरेंडर होने से पहले उसे दबोचना चाहती है। एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।