Entertainment : Shah Rukh Khan के कुत्ते की मौत वाले बयान पर संदीप रेड्डी का जवाब, एनिमल की आलोचना पर किंग खान को फटकारा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Shah Rukh Khan के कुत्ते की मौत वाले बयान पर संदीप रेड्डी का जवाब, एनिमल की आलोचना पर किंग खान को फटकारा

Uma Kothari
2 Min Read
srk_sandeep reddy

एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर काफी नोट छापे है। फिल्म को रिलीज़ हुए महीनों हो गए है। लेकिन उसके बाद भी चर्चा का विषय बानी हुई है। पहले फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपार सफलता के लिए और अपने कंटेंट को लेकर खबरों में बनी हुई थी। अब फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा( Sandeep Reddy Vanga) के बयानों के चलते सुर्खियां बटोर रही है। संदीप ने शाहरुख़ खान(Shah Rukh Khan) के कुत्ते की मौत’ वाले बयां का जवाब दिया है।

शाहरुख का कुत्ते की मौत वाला बयान

दरअसल हाल ही में शाहरुख़ खान ने फिल्म का बिना नाम लिए आलोचना की थी। साथ ही उन्होंने अपनी फिल्मों में नेगेटिव रोल को लेकर भी राय रखी थी।शाह रुख खान ने इवेंट में नेगेटिव रोल के ऊपर एक बात कहि थी।

उन्होंने कहा की वो दर्शकों को खुश करने वाली स्टोरी सुनाते है। जब वो स्क्रीन पर हीरो का रोल करते है तो वो अच्छा काम करता है और लोगों को आशा और ख़ुशी देता है। अगर वो बुरे इंसान का रोल ऐडा करते है तो वो सुनिश्चित करते है की अंत में वो कुत्ते की मौत मरे। उनका मानना है की अच्छाई, अच्छाई को बढ़ावा देती है।

एनिमल पर संदीप रेड्डी ने कहा ये

ऐसे में संदीप रेड्डी वांगा ने एक इंटरव्यू में फिल्म को लेकर बात की। जहां डायरेक्टर ने शाहरुख़ खान का बिना नाम लिए उन्हें फटकार लगा दी। उन्होंने एनिमल में रणबीर के किरदार को ग्लोरिफाइड करने वाले प्रश्न पर रिएक्ट किया।

संदीप ने शाहरुख को फटकारा

संदीप रेड्डी वांगा ने कहा की लोगों को ग्लोरिफिकेशन का मतलब नहीं पता। उन्हें लगता है कि हीरो आखिरी में आएगा और लेक्चर देगा। जहां वो अपनी गलती को क़बूल करेगा। वो उम्मीद करते है की वो कुत्ते की मौत मरे। जिसके बाद लोगों को लगता है की अच्छा हुआ इसके साथ। इससे आप सिर्फ लोगों को खुश कर रहे हैं। लोग तो दूर की बात है बड़े- बड़े स्टार्स ये बात समझ नहीं पाते।

Share This Article