National : कोयले के अंगारों पर नंगे पांव चले संबित पात्रा, ओडिशा में झामू जात्रा में लिया देवी मां का आशीर्वाद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कोयले के अंगारों पर नंगे पांव चले संबित पात्रा, ओडिशा में झामू जात्रा में लिया देवी मां का आशीर्वाद

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
coal embers
sambit patra

भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा मंगलवार को ओडिशा के झामू जात्रा में शामिल हुए । इस दौरान उन्होनें पुरी जिले के समंग ग्राम पंचायत के रेबती रमण गांव में आयोजित दण्ड और झामू यात्रा में सम्मिलित होकर मां झाड़ेस्वरी के आशीर्वाद लिया । इसी के साथ वे झामू जात्रा में पर जलते कोयले पर भी चले। वह पुरी में देवी पुजा में शाामिल हुए थे, जहां झामू जात्रा में जलते कोयले पर चलने की परंपरा है। इसे लेकर भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट भी किया। 

अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि शक्ति पूजा हमारी सनातन संस्कृति एवं परंपरा का अहम हिस्सा है, पुरी जिले के समंग पंचायत के रेबती रमण गांव में आयोजित यह दण्ड और झामू यात्रा इसी प्राचीन परंपरा का प्रतीक है। इस तीर्थयात्रा में अग्नि पर चलकर मां की पूजा-अर्चना एवं आशीर्वाद प्राप्त कर, खुद को धन्य अनुभव कर रहा हूं।



अंगारों पर नंगे पांव चले संबित पात्रा

पुरी में आयोजित देवी पुजा के दौरान जहां एक तरफ भक्त अंगारों में चल रहे थे, वहीं संबित पात्रा को नंगे पांव अंगारों में चलते देखकर गांववाले चौंक गए। इसके बाद उन्होंने गांव और गांववालों के लिए पूजा-अर्चना कर सलामती के लिए आशीर्वाद भी मांगा और मां झड़ेश्वरी के दर्शन किए।

बैशाख महीने में आयोजित होती है झामू जात्रा

झामू जात्रा को बैशाख महीने में मनाया जाता है। इस दिन भक्त अपनी ईच्छाओं को पूरा करने के लिए देवी मां की पूजा अर्चना करते हैं और देवी मां को खुश करने के लिए भक्त कोयले की अंगारों पर भी चलते हैं।  झामू जात्रा पाणा संक्रांति के दिन खत्म होता है जिसे ओड़िया लोगों का नव वर्ष कहते हैं ।

Share This Article