आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। दरअसल एक्ट्रेस संभावना सेठ ने आम आदमी पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है। उन्होनें सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर आम आदमी पार्टी छोड़ने की वजह बताई है। बता दें कि संभावना सेठ ने पिछले साल ही आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली थी।
संभावना सेठ ने एक्स पर दी जानकारी
आप पार्टी को छोड़ने की घोषणा करते हुए एक्ट्रेस संभावना सेठ ने एक्स पर पोस्ट किया। अपनी पोस्ट में संभावना सेठ ने लिखा कि आम आदमी पार्टी में शामिल हुए मुझे एक साल हो गए हैं। एक साल पहले अपने देश की सेवा करने के लिए बहुत उत्साह था, लेकिन आप चाहे कितनी भी समझदारी से निर्णय लें, आप गलत हो सकते हैं क्योंकि अंतत: हम इंसान हैं। अपनी गलती का एहसास करते हुए मैं आधिकारिक तौर पर आप से बाहर निकलने की घोषणा करती हूं। इसके साथ ही उन्होनें एक्स पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और डॉ संदीप पाठक को भी टैग किया है।
लोकसभा चुनाव में ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। ऐसे में कभी भी चुनाव आयोग के द्वारा तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। आप पार्टी इस बार इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है। दिल्ली में जहां आप पार्टी चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है तो वहीं हरियाणा में भी एक सीट पर आप ने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है। इस बीच संभावना सेठ ने आम आदमी पार्टी छोड़ने की घोषणा कर दी है। वहीं आम आदमी पार्टी का कहना है कि पार्टी पूरी मजबूती के साथ आगामी लोकसभा चुनाव में उतर रही है।