हाल ही में कॉमेडियन समय रैना(Samay Raina) के शो इंजियाज गॉट लेटेंट(India’s Got Latent) को लेकर विवाद खड़ा हो गया। शो के हालिया एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने माता-पिता को लेकर एक भद्दा सवाल कटेंस्टेंट से पूछा था। एपिसोड से ये क्लिप वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई।
इस भद्दे मजाक ने विकराल रूप ले लिया। इस मामले में ना सिर्फ रणवीर और शो के मेकर समय रैना पर कानूनी शिकंजा कसा गया। बल्कि इस शो में बतौर जज आए कई कॉमेडियंस और इंफ्लुएनसर्स को मुंबई पुलिस ने समन भेजा है। इसी बीच अब इस मामले में समय रैना की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने यूट्यूब से ‘इंडियाज़ गॉट लेटेंट शो के सभी वीडियोज डिलीट कर दिए है।
Samay Raina ने India’s Got Latent शो की सभी वीडियोज किए डिलीट
समय रैना ने इस पूरे मामले में सोशल मीडिया पर खेद जताया है। साथ ही पोस्ट में ‘इंडियाज़ गॉट लेटेंट’ के सारे वीडियोज़ डिलीट करने की भी बात कही है। उन्होंने X अकाउंट (ट्विटर) पर पोस्ट शेयर कर कहा, “जो कुछ भी हो रहा है वह मेरे लिए हैंडल करना बेहद मुश्किल हो रहा है। मैंने अपने चैनल से सभी इंडियाज़ गॉट लेटेंट के वीडियोज़ हटा दिए हैं। मेरा उद्देश्य सिर्फ लोगों को हंसाना और अच्छा समय बिताना था। मैं ये सुनिश्चित करने के लिए सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से हो। धन्यवाद।”
ये भी पढ़े:- कॉमेडी के नाम पर अश्लील बातें! ऐसा क्या बोल गए Ranveer Allahbadia ? जिससे इंटरनेट पर हो गया बवाल, जानें पूरा किस्सा
30-40 लोगों को मुंबई पुलिस ने भेजा समन
बता दें कि शो के लेटेस्ट एपिसोड में रणवीर अल्लाहबादिया बतौर गेस्ट शामिल हुए थे। जहां उन्होंने एक कंटेस्टेंट से माता-पिता से जुड़ा एक भद्दा सवाल पूछा। जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस सवाल को लेकर काफी हंगामा हुआ। लोगों से लेकर फिल्म स्टार्स और पॉलिटिशियंस तक ने इस मामले में नाराजगी जाहिर की। इस केस में मुंबई पुलिस ने शो में आए करीब 30-40 लोगों को समन भेजा है।