Highlight : जज्बे को सलाम: 80 साल की उम्र में देश की मदद को 10 किलोमीटर पैदल चलीं दादी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

जज्बे को सलाम: 80 साल की उम्र में देश की मदद को 10 किलोमीटर पैदल चलीं दादी

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
80 year old darshni devi

80 year old darshni deviरुद्रप्रयाग: कोरोना संकट में देश का हर नागरिक सरकार की मदद के लिए खड़ा है। जरूरतमंदों की हर कोई अपने-अपने तरीके से तो मदद कर ही रहा है। साथ ही आर्थिक रूप से भी लोग पीएम केयर फंड में योगदान कर रहे हैं। कई लोग मिसालें पेश कर चुके हैं। ऐसी मिसाल उत्तराखंड की 80 साल की दादी ने भी पेश की है।

रुद्रप्रयाग जिले के अगस्तमुनि की 80 साल की दर्शनी देवी पीएम केयर फंड में अपने जीवनभर की जमा पूंजि जमा करा दी। डोभा-डडोली गांव की वीरांगना पीएम केयर फंड में पैसा जमा कराने के लिए अपने घर से 10 किमी पैदल चलकर बैंक पहुंची। उनके पति कबूतर सिंह रौथाण 1965 में हई भारत-पाकिस्तान जंग में शहीद हो गए थे। उनकी कोई संतान भी नहीं है।

वे अपने घर से पैदल अगस्त्यमुनि पहुंची। यहां उन्होंने एसबीआई शाखा में पीएम केयर फंड के नाम दो लाख का ड्राफ्ट बनाया और नगर पंचायत के ईओ के माध्यम से धनराशि को दान किया। दर्शनी देवी ने कहा कि कई लोग राज्य और केंद्र सरकार को दान दे रहे हैं। मैने भी अपनी पेंशन से दो लाख रुपये जमा कराने का फैसला किया। मैं भी देश की मदद करना चाहती थी।

Share This Article