Entertainment : Salman Khan: करण जोहर की 'The Bull' के लिए सलमान कर रहे ये तैयारी, फिल्म में बदले लुक के साथ आएंगे नज़र - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Salman Khan: करण जोहर की ‘The Bull’ के लिए सलमान कर रहे ये तैयारी, फिल्म में बदले लुक के साथ आएंगे नज़र

Uma Kothari
3 Min Read
SALMAN KHAN NET WORTH_

बीते साल बॉलीवुड के Salman Khan की फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। फिल्म को लोगों द्वारा काफी प्यार मिला। ऐसे में सलमान एक बार फिर खबरों में आ गए है। सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म The Bull के लिए सुर्ख़ियों में बने हुए है।

जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होने जा रही है। इस फिल्म से जुड़ी खबरें सोशल मीडिया पर हेडलाइंस बना रही है। ऐसे में खबरों की माने तो सलमान खान इस फिल्म के लिए अपने लुक्स को चेंज कर रहे है। रोल में फिट बैठने के लिए वो अपने ऊपर काफी मेहनत कर रहे है।

Tiger 3 Box Office Collection Day 3

Salman Khan बदलें लुक के साथ आएंगे नज़र

अपनी हर एक फिल्म में सलमान खान अलग-अलग लुक्स में दिखाई देते है। ऐसे में खबर आ रही है की भाईजान फिल्म ‘द बुल’ के लिए अपना वजन घटा रहे है। साथ ही अपने किरदार के लिए सलमान तैराकी और योग का अभ्यास भी करेंगे। रोल में फिट बैठने के लिए उन्हें सर्किट ट्रेनिंग और पैरामिलिट्री ट्रेनिंग भी दी जाएगी।

धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही The Bull Movie

विष्णु वर्धन द्वारा सलमान खान की ‘द बुल’ को डायरेक्ट किया जाएगा। बता दें की विष्णु वर्धन ने सिद्धार्थ की ‘शेरशाह’ को भी डायरेक्ट किया था। फिल्म को ‘धर्मा प्रोडक्शन’ द्वारा प्रड्यूस किया जा रहा है। फिल्म में सलमान एहम कीतरदार में दिखाई देंगे।

सच्ची घटनाओं से प्रेरित है The Bull

सलमान खान अपनी एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते है। इस फिल्म में भी वो एक्शन करते नज़र आएंगे। खबरों की माने तो इस फिल्म में सलमान ‘ब्रिगेडियर फारुख बुलसारा’ का रोल अदा करेंगे। ये फिल्म ‘ब्रिगेडियर फारुख बुलसारा’ की लाइफ से इंस्पायर्ड है। मालदीव में साल 1998 में ‘बुलसारा’ ने ‘आपरेशन कैक्टस’ को सफल करने में एहम रोल निभाया था।

फिल्म की स्टारकास्ट (the bull movie cast)

सलमान खान और करण जोहर आखिरी बार एक साथ काम साल 1998 में फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में किया था। जिसके बाद से दोनों की जोड़ी नज़र नहीं आई।

ऐसे में द बुल से दोनों की जोड़ी साथ नज़र आएंगी। फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में सलमान खान के अपोजिट साउथ की तृषा नज़र आ सकती है। बता दें की तृषा पहले भी कई बार सलमान खान के साथ काम करने की इच्छा जाहिर कर चुकी है।

Share This Article