Tiger 3: सलमान खान आज कल अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘टाइगर 3′(Tiger 3) को लेकर खबरों में है। टाइगर फिल्म के तीसरे पार्ट के लिए दर्शक लम्बे वक्त से फिल्म का इंतज़ार कर रहे थे। फिल्म में एक बार फिर से टाइगर और जोया की जोड़ी देखने को मिलेगी।
शाहरुख़ खान की फिल्म पठान में भाईजान के स्पेशल अपीयरेंस से दर्शक काफी उत्सुक हो गए थे। ऐसे में वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स की ‘टाइगर 3’ में शाहरुख़ खान भी इस फिल्म में कैमियो करते दिखाई देंगे। दर्शक एक बार फिर दोनों को बड़े पर्दें पर साथ देख पाएंगे।
ट्रेलर की डेट का हुआ ऐलान
27 सितंबर को ‘टाइगर 3’ से जुड़ी एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की गई थी। इस वीडियो को ‘टाइगर का मैसेज’ कहा गया। इस वीडियो में टाइगर देश के लिए एक मैसेज देते हुए नज़र आए।
इसके बाद से ही फिल्म का प्रमोशन शुरू हो गया। इस टीज़र को देख फैंस काफी खुश हो गए। ऐसे में अब फिल्म का ट्रेलर मेकर्स जल्द ही शेयर करने वाले है। फिल्म के ट्रेलर की डेट का ऐलान भी हो गया है।
इस दिन लॉन्च होगा ट्रेलर
रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘टाइगर का मैसेज’ के बाद से ही ट्रेलर पर काम शुरू हो गया था। 16 अक्तूबर को मेकर्स ‘टाइगर 3’ का ट्रेलर लॉन्च कर देंगे। यश राज फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर के रिलीज डेट का ऐलान किया। इस ट्रेलर में दर्शकों को ‘टाइगर 3’ की दुनिया और किरदारों से रूबरू कराया जाएगा। ट्रेलर के बाद फिल्म के गाने लॉन्च किए जाएंगे।
फिल्म के मुख्य कलाकार
मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कैटरीना कैफ सलमान खान के साथ इमरान हाशमी भी मुख्य भूमिका में है।फिल्म इसी साल दिवाली के मौके पर रिलीज़ की जाएगी। वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की ‘टाइगर 3’ पांचवी फिल्म है। तो वहीं सलमान खान की ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ के बाद ये तीसरी स्पाई थ्रिलर फिल्म है।