Entertainment : Sikandar OTT Release: सिकंदर इस OTT प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज, जानें कहां देखे सलमान की 110 करोड़ी फिल्म - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Sikandar OTT Release: सिकंदर इस OTT प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज, जानें कहां देखे सलमान की 110 करोड़ी फिल्म

Uma Kothari
3 Min Read
salman-khan sikandar-ott-release-

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान(Salman Khan) जब भी कुछ करते हैं वो आम नहीं होता। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। अपनी फिल्म सिकंदर के ओटीटी रिलीज(Sikandar OTT Release) का ऐलान सलमान ने किसी पोस्टर या प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए नहीं किया। बल्कि अपने ही स्टाइल में फुल स्वैग में किया।

OTT पर रिलीज हुई सिकंदर Sikandar OTT Release

हाल ही में आए एक मज़ेदार प्रोमो वीडियो में सलमान अपने असिस्टेंट के साथ लिफ्ट में नजर आते हैं। जब उन्हें याद दिलाया जाता है कि एक बड़ी घोषणा करनी है। ऐसे में भाईजान का रिएक्शन एकदम बिंदास होता है। लिफ्ट में कुछ गुंडों की एंट्री होती है।

सलमान अपने अंदाज़ में सबको निपटा देते हैं। इस पूरे प्रोमो के दौरान लिफ्ट के बाहर मौजूद टीम बस एक ही सवाल पूछती है “भाई क्यों नहीं आए?” जवाब आता है “भाई दिलों में आते हैं…” और फिर सलमान सामने आते हैं और फिल्म की ओटीटी रिलीज का ऐलान करते है। वो बोलते हैं “सिकंदर अब नेटफ्लिक्स पर आ गई है।”

बॉक्स ऑफिस के बाद अब OTT से उम्मीदें

30 मार्च को रिलीज हुई Sikandar को लेकर फैंस की उम्मीदें तो काफी ऊंची थीं। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। एआर मुरुगादॉस के डायरेक्शन में बनी फिल्म भारत में सिर्फ 110 करोड़ का कलेक्शन कर पाई। रिव्यूज भी मिले-जुले रहे। कुछ ने एक्शन की तारीफ की। तो कई लोगों को कहानी कनेक्ट नहीं कर पाई।

क्या ओटीटी पर चलेगा सिकंदर का सिक्का?

अब जब फिल्म नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है तो उम्मीद है कि वो दर्शक जो थिएटर तक नहीं पहुंचे थे वो घर बैठे इसे देखेंगे। सलमान का धमाकेदार प्रमोशनल वीडियो पहले ही वायरल हो चुका है। सोशल मीडिया पर फैंस की एक्साइटमेंट साफ दिख रही है। देखना दिलचस्प होगा कि क्या ‘सिकंदर’ ओटीटी पर उस धमाके की भरपाई कर पाती है जो थिएटर में नहीं कर पाई थी।

Share This Article