Entertainment : लॉरेंस बिश्नोई की ताजा धमकी के बाद मुंबई पुलिस सख्त, Salman Khan की सिक्योरिटी के लिए उठाये ये कदम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

लॉरेंस बिश्नोई की ताजा धमकी के बाद मुंबई पुलिस सख्त, Salman Khan की सिक्योरिटी के लिए उठाये ये कदम

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
salman khan-laurance bishnoi

Salman Khan Security Review: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ताज़ा धमकी के बाद अब मुंबई पुलिस एक्शन मोड़ में आ गई है। उन्होंने सलमान को मिली सुरक्षा का जायजा लिया। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बाद सलमान खान को मुंबई पुलिस ने सतर्क रहने को कहा। बता दें की मुंबई पुलिस द्वारा अभिनेता को पहले ही वाई-प्लस सुरक्षा दी गई है।

फेसबुक पोस्ट के जरिये दी धमकी

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने रविवार को एक फेसबुक पर पोस्ट शेयर किया। जिसमें उसने सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा घर के बाहर हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी ली। फेसबुक पोस्ट में लिखा गया था की “सलमान खान को तुम भाई मानते हो। अब समय आ गया है की भाई तुम्हें बचाए।

ये मैसेज सलमान के लिए भी है। वो ये ना समझें की उसे दाऊद बचा लेगा। तुम्हें कोई नहीं बच पाएगा।’ इसके आगे पोस्ट में लिखा की “सिद्धू मूसेवाला की मौत पर तुम्हारें ड्रॉमैटिक रिएक्शन पर किसी का ध्यान नहीं गया। सब जानते है उसके आपराधिक संबंध के बारे में। तुम अब हमारी रडार पर हो। ये सिर्फ एक ट्रेलर था। पूरी फिल्म जल्द दस्तक देगी। जिस भी देश में चले जाओ याद रखो मौत के लिए वीज़ा नहीं होता। ये बिन बुलाए आ जाती है।”

गिप्पी ग्रेवाल ने सलमान से दोस्ती से किया इंकार

सिंगर गिप्पी ग्रेवाल ने घरपर हुई गोलीबारी की खबर पर मुहर लगाते हुए सलमान से दोस्ती पर भी इंकार किया। उन्होंने कहा की सलमान उनके दोस्त नहीं है। उनपर इस बात का गुसा क्यों निकला जा रहा है। सलमान से उनकी मुलाकात मौजां ही मौजां ट्रेलर लांच के वक्त हुई थी। और उससे पहले बिग बॉस के सेट पर।

सलमान खान को इससे पहले भी मिली थी धमकी

बता दें कि इसी साल मार्च में सलमान को धमकी भरा मेल बिश्नोई गैंग की तरफ से भेजा गया था। इसके बाद मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर अभिनेता के घर सुरक्षा बढ़ा दी थी। बता दें की बिश्नोई अभी ड्रग्स तस्करी मामले में सलाखों के पीछे है।

Share This Article