बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) और सलमान खान(Salman Khan) का अपना अलग ही चार्म है। ऐसे में अगर ये दोनों फिल्म में एक साथ आ जाए तो बवाल हो जाए। दोनों की जोड़ी चल मेरे भाई, ओह गॉड तुस्सी ग्रेट हो और ये है जलवा आदि फिल्मों में देखने को मिली।
ऐसे में एक बार फिर ये ऑनस्क्रीन ब्रदर की जोड़ी एक साथ फिल्म में नजर आने वाली है। वो भी हॉलीवुड फिल्म 7 Dogs में। फिल्म का टीजर (7 Dogs Teaser) भी जारी हो गया है। जिसमें दोनों की झलक दिख रही है।
सलमान खान और संजय दत्त की हॉलीवुड फिल्म का टीजर जारी 7 Dogs Teaser
दोनों सलमान खान-संजय दत्त ब्रिजिलियन डायरेक्टर आदिल एल अरबी आर बिलाल फलाह के इंटरनेशनल प्रोजेक्ट में नजर आएंगे। ऐसे में इसका टीजर भी सामने आ चुका है। साथ ही फिल्म का टाइटल भी रिवील किया जा चुका है। सलमान-संजय की इस हॉलीवुड फिल्म का नाम 7 डॉग्स है। साऊदी अरेबियन एक्शन कॉमेडी ड्रामा इस फिल्म में जहां संजय के हाथ में बंदूक नजर आ रही है। तो वहीं सलमान का अलग अंदाज भी इस फिल्म में देखने को मिला।
फिल्म में दोनों का किरदार
फिल्म में दोनों का किरदार क्या है इसको लेकर अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन टीजर में बॉलीवुड के दो सुपरस्टार्स को जगह दी गई है। उससे ये साफ है कि दोनों का लोग भले ही छोटा हो लेकिन काफी अहम होगा। फैंस इस फिल्म में दोनों को देखकर काफी एक्साइटिड है। फिल्म के डायरेक्टर आदिल और बिलाल ने ‘बैड बॉयज फॉर लाइफ’ और ‘मिस मार्वल’ आदि फिल्में दी हैं।
सेट से वायरल हुई थी फोटो
इस टीजर से पहले दोनों की इस फिल्म से फोटोज वायरल हुई थी। जहां सलमान खाकी ड्रेस पहने ऑटो ड्राइवर बने हुए थे। तो वहीं संजर सूट-बूट में एक दम टिप-टॉप दिखाई दिए। बता दें कि ये फिल्म साल 2021 में रिलीज हुई 7 डॉग्स की रीमेक है।