Entertainment : 'मुझे यहां आना ही नहीं था', धमकियों के बीच Bigg Boss 18 के सेट पर लौटे Salman Khan, अभिनेता का छलका दर्द - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

‘मुझे यहां आना ही नहीं था’, धमकियों के बीच Bigg Boss 18 के सेट पर लौटे Salman Khan, अभिनेता का छलका दर्द

Uma Kothari
2 Min Read
Baba Siddique

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की अभी हाल ही में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद अभिनेता ने कुछ टाइम के लिए बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) की शूटिंग रोक दी थी। अभिनेता को लगातार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इसी बीच अब अभिनेता सेट पर लौट आए हैं। शो पर वापसी करने के बाद वीकेंड के एपिसोड पर वो काफी इमोशनल होते नजर आए।

Bigg Boss 18 के सेट पर सलमान खान हुए इमोशनल

सलमान खान ने Bigg Boss 18 शो की कंटेस्टेंट शिल्पा शिरोडकर को अपनी फीलिंग्स काबू में रखने को कहा। बता दें कि अविनाश मिश्रा से दुखी होकर शिल्पा ने खाना खाना छोड़ दिया था। जिसके चलते सलमान खान के सामने उनके आंसू छलक उठे। उन्होंने सलमान को बताया कि वो अविनाश के रवैये से नाराज थीं।

कही ये बात

इसी पर Salman Khan कहते है कि “इस घर में फीलिंग्स से कोई रिश्ता नहीं होना चाहिए। जैसे आज मेरी यही फीलिंग है कि मुझे आज यहां पर आना ही नहीं चाहिए था। आना नहीं था मुझे यहां पर। लेकिन ये एक कमिटमेंट है, तो इसलिए मैं यहां पर आया हूं। एक मेरा काम है, काम करने आया हूं। मुझे किसी से नहीं मिलना, मुझे आप लोगो से भी नहीं मिलना।”

हैवी सिक्योरिटी के साथ सेट पर लौटे सलमान खान

बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई से धमकियों के बाद सलमान खान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। बिग बॉस 18 के सेट पर भी अभिनेता हैवी सिक्योरिटी के साथ आए थे। खबरों की माने तो सलमान खान के आसपास 6 से भी ज्यादा सुरक्षा कर्मी मौजूद है। सेट पर भी सभी की एंट्री बंद कर दी गई है। अंदर जाने से पहले आधार कार्ड दिखाना जरूरी है।

Share This Article