Entertainment : 'ये क्या हो गया टाइगर को...', सिकंदर का शूट खत्म कर नजर आए Salman Khan, फैंस ने जताई चिंता - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

‘ये क्या हो गया टाइगर को…’, सिकंदर का शूट खत्म कर नजर आए Salman Khan, फैंस ने जताई चिंता

Uma Kothari
2 Min Read
Salman Khan sikandar look

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान(Salman Khan) आज कल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर'(Sikandar) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में उन्होंने इस फिल्म का आखिरी शूट मुंबई में पूरा किया। वहीं शूट के बाद अभिनेता का नया लुक देखने को मिला। जो कि सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। फैंस उनका ये लुक देखकर चिंतित(Salman Khan New Look) है। चलिए जानते है इसकी वजह

क्लीन शेव में नजर आए सलमान (Salman Khan New Look)

अभिनेता ने फिल्म सिकंदर की शूटिंग खत्म कर ली है। जिसके बाद अभिनेता काफी लंबे वक्त के बाद क्लीन शेव लुक में दिखे। ये फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था। वायरल हो रही तस्वीरों में भाईजान व्हाइट और ब्लू टी-शर्ट, ब्लैक लेदर जैकेट और एक स्टाइलिश कैप में नजर आ रहे हैं। फैंस को उनका ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है।

फैंस ने जताई चिंता

जहां कुछ फैंस उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ ने उनकी थोड़ी मायूस नजर आती चेहरे की झलक देखकर चिंता जताई। एक यूजर ने लिखा, “हमारा टाइगर बूढ़ा हो रहा है,” तो दूसरे ने कहा, “अचानक से इतने बदले हुए कैसे दिख रहे हैं?” तो वहीं अन्य ने कहा ये क्या हो गया टाइगर को।’ हालांकि सलमान के कई फैंस उनके समर्थन में भी उतरे और बोले “60 की उम्र में 40 के नहीं दिख सकते, फिर भी कमाल लग रहे हैं!”

salman khan

ईद पर रिलीज होगी ‘सिकंदर’

बता दें कि फिल्म ‘सिकंदर’ इस साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। दोनों पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ अभिनय करते नजर आएंगे। फिल्म का टीजर और दो गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं और उन्हें दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।

Share This Article