Entertainment : सलमान खान का सिगरेट पीते हुए फोटो हुआ लीक, क्या इस वजह से 'बिग बॉस ओटीटी 2' छोड़ रहे अभिनेता?  - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सलमान खान का सिगरेट पीते हुए फोटो हुआ लीक, क्या इस वजह से ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ छोड़ रहे अभिनेता? 

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
SALLU2

सलमान खान का शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ काफी सुर्खिया बटोर रहा है। इस साल शो के कंटेस्टेंट को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। ऐसे में हाल ही में शो के होस्ट सलमान खान का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। फोटो में वो हाथ में सिगरेट पकड़ें हुए दिखाई दे रहे थे।

फोटो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया था। ऐसे में इस बार के वीकेंड का वार में सलमान खान दिखाई नहीं दिए। जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर खबर फैलने लगी की सलमान ने सिगरेट वाली फोटो लीक होने के बाद शो छोड़ने का फैसला कर लिया है।

सिगरेट पीते हुए फोटो हुआ लीक

आठ जुलाई को वीकेंड का वॉर एपिसोड को होस्ट करते समय सलमान के हाथ में सिगरेट कमरे पर कैप्चर हो गया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीर वायरल हो गई। इंटरनेट पर ये चर्चा का मुद्दा बन गया। ऐसे में अनुमान लहगाया जा रहा है की इस वजह से सलमान ने ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ की होस्टिंग छोड़ दी।

Bigg Boss OTT 2

शो छोड़ रहे अभिनेता?

ख़बरों की माने तो तो ये सारे खबरें महज अफवाह है। ये सारी खबर झूठी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान इस हफ्ते का वीकेंड का वार एपिसोड होस्ट करेंगे। जिससे ये साफ हो गया है की ये इन खबरों में बिलकुल भी सच्चाई नहीं है। सलमान खान ही बिग बॉस  के इस शो को होस्ट करेंगे। अगले हफ्ते वो घरवालों की क्लास लगते हुए दिखाई देंगे।

आशिकी’ फेम राहुल रॉय की मदद

इसके अलावा सलमान खान ‘आशिकी’ फिल्म के अभिनेता राहुल रॉय के केस में भी चर्चा में है। सलमान ने राहुल की साल 2020  में मदद की। ब्रेन स्ट्रोक से जूझ रहे राहुल के इलाज़ का खर्चा सलमान ने उठाया।

राहुल ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा की इंडस्ट्री जब कोई भी दोस्त उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया। तब भाईजान ने अभिनेता को फ़ोन कर मदद के लिए पुछा। बिना मीडिया को बताये उन्होंने अभिनेता के अस्पताल का बिल चुकाया। 

अभिनेता की आने वाली फिल्में

सलमान खान जल्द ही फिल्म ‘टाइगर ३’ में नज़र आने वाले है। इस फिल्म मेंउनके साथ कटरीना कैफ भी मुख किरदार में है। ये फिल्म ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ का सीक्वल है। इस फिल्म में पठान यानी की शाहरुख़ खान की स्पेशल अपीयरेंस होगी। इस फिल्म में भी पहले दो पार्ट की तरह सलमान एक रॉ एजेंट की भूमिका निभाएंगे।

Share This Article