Entertainment : 'Salman Khan ने काले हिरण को मारा', एक्स गर्लफ्रेंड का खुलासा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

‘Salman Khan ने काले हिरण को मारा’, एक्स गर्लफ्रेंड का खुलासा

Uma Kothari
2 Min Read
Salman Khan killed black buck- salman ex girlfriend somy ali

एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली (Somy Ali ) आज कल अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। जल्द ही वो भारत आने वाली है। हाल ही में उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि वो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से मिलना चाहती है। साथ ही उन्होंने मंदिर जाकर माफी मांगने की भी बात कही। साथ ही उन्होंने ये बात बोली की अभिनेता ने काले हिरण को मारा था।

Salman Khan को लेकर Somy Ali ने कहा ये

मीडिया से बातचीत के दौरान Somy Ali ने कहा कि सलमान खान ने काले हिरण को मारा था। लेकिन उस वक्त उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि काले हिरण को बिश्नोई समाज पूजता है। उन्होंने कहा कि वो ये यकीन के साथ कह सकती है कि अभिनेता को इस बारे में पता नहीं था। ये बात उन्हें इसलिए पता है क्योंकि जोधपुर से वापस आने के बाद सलमान ने खुद उन्हें इस बारे में बताया था। उस वक्त वो और अभिनेता डेट कर रहे थे।

‘सलमान ने मुझे इसके बारे में बताया था’

सोमी ने आगे बिश्नोई समाज के मंदिर जाकर मांफी मांगने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि अभिनेता को बच्चों और जानवर बहुत प्यारे है। सलमान को मारने से वो वापस नहीं आ जाएगा। ये कैसा लॉजिक है।

बता दें कि इससे पहले सोमी अली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने बताया कि वो लॉरेंस बिश्नोई से मिलना चाहती है। हालांकि बाद में उन्होंने वो पोस्ट सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया।

सलीम खान ने कहा था ये

हाल ही में सलमान खान के पिता सलीम खान ने भी मीडिया से बातचीत की थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि सलमान ने काले हिरण को नहीं मारा है। पूरा परिवार इस वक्त धमकियों से डरा हुआ है। सलमाने ने कभी एक कॉक्रोच भी नहीं मारा। तो हिरण तो दूर की बात है। ये बाते कहते हुए सलीम खान भावुक नजर आए।

Share This Article