Entertainment : Tiger 3 Teaser Out: आ गया टाइगर का मैसेज, सलमान खान की फिल्म का टीजर हुआ जारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Tiger 3 Teaser Out: आ गया टाइगर का मैसेज, सलमान खान की फिल्म का टीजर हुआ जारी

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
tiger 3 teaser

Tiger 3 Teaser Out: सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की मोस्ट अवेटेड फिल्म फिल्म ‘टाइगर 3’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। (Tiger 3) का दर्शक काफी लम्बे समय से इंतजार कर रहे हैं।

इसी बीच फैंस की एक्साइटमेंट दुगनी करने के लिए मेकर्स ने आज यानी की 27 सितंबर को ‘Tiger 3’ का टीज़र जारी कर दिया है। फिल्म का टीज़र देख दर्शक काफी हैरान हो गए।

tiger 3

जारी हुआ टीजर (Tiger 3 Teaser Out)

फिल्म में छह साल बाद दर्शकों को कटरीना और सलमान की जोड़ी देखने को मिलेगी। फिल्म के टीज़र की शुरुआत से ही सलमान एक खास मैसेज बोलते हुए दिखाई दे रहे है। टाइगर के मैसेज में वो कहते है की उनका नाम अविनाश सिंह राठौड़ है। पिछले 20 सालों से देश की हिफाज़त में उन्होंने अपना सब कुछ लगा दिया।

रौंगटे खड़े कर देने वाला है टीजर

इसके बदले उन्होंने कुछ मांगा नहीं पर आज वे मांग रहे है। इस टीज़र में दिखाया गया है की कुछ लोग टाइगर को देश का दुश्मन और गद्दार होने का इलज़ाम लगा रहे है। इस 1 मिनट 43 सेकंड के टीज़र में टाइगर के मसाज के साथ फिल्म के एक्शन सीक्वेंस की कुछ क्लिप को को भी दिखाया गया है। जो काफी मजेदार है। टीज़र सच में रौंगटे खड़े कर देने वाला है।

Tiger 3 की स्टार कास्ट

‘टाइगर 3’ में एक बार फिर ज़ोया के किरदार में कटरीना और टाइगर के किरदार में सलमान की जोड़ी साथ देखने को मिलेगी। फिल्म में इमरान हाशमी भी अभिनय करते दिखाई देंगे। वो इस मूवी में में विलेन की भूमिका निभा रहे है।

Share This Article