Salman Khan House Firing Case: फिल्म इंडस्टी के भाईजान यानी की सलमान खान के मुंबई वाले घर के बाहर हुई फायरिंग केस में अब फाइनली अभिनेता का बयान सामने आया है। बता दें कि चार जून को सलमान और भाई अरबाज के बयान दर्ज किए थे। अपने बयान में सलमान खान ने इस पूरे मामले तो विस्तार से बताया। साथ ही लॉरेंस बिश्रोई गैंग पर काफी सारे आरोप भी लगाए।
सलमान खान ने बयान किया दर्ज (Salman Khan House Firing Case)
खबरों की माने तो सलमान खान ने विस्तार से फायरिंग वाला किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि उन्हें पटाखे जैसी आवाज सुनाई दी। जिसके बाद करीब 4.55 बजे, पुलिस ने बताया कि दो बाइकसवार लोगों ने गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर बालकनी पर फायरिंग की। आगे सलमान ने कहा कि पहले भी उनको और उनकी फैमिली को चोट पहुंचाने की कोशिश की गई थी।’
‘लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान और उनकी फैमिली को मारने की कौशिश
खबरों की माने तो सलमान खान ने लगभग चार घंटे तक बयान दर्ज करवाया। उन्होंने अपने बयान में आगे कहा, सोशल मीडिया से उन्हें पता चला कि लॉरेंस बिश्रोई ने इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। ऐसे में लॉरेंस बिश्रोई गैंग ही है जिसने उनके घर के बाहर फायरिंग की थी। एर इंटरव्यू में भी इसी गैंग ने उनको और उनके आस पास लोगों को मारने की बात बोली थी।’लॉरेंस बिश्नोई ने अपने गैंग के सदस्यों के सहारे मेरे घर में फायरिंग की थी। जब फैमिली अंदर सो रही थी। उन्हें और उनकी फैमिली को जान से मारने के लिए ये हमला किया गया था।’