सलमान खान के चाहने वालों के साथ-साथ कुछ ऐसे लोग भी है जो उनकी जान के पीछे हाथ धोकर पड़े हैं। सलमान खान को धमकी मिलती रहती है। ऐसा लग रहा है मानों सलमान खान को धमकी मिलने का सिलसिला कभी ख़त्म ही नहीं होगा।
आए दिन कोई न कोई भाईजान को जान से मारने की धमकी दे देता है। अब एक बार फिर अभिनेता को धमकी मिली ही। इस बार धमकी जेल या फिर चिठ्ठी से नहीं बल्कि एक कॉल से आई है।
कॉल कर कहा 30 तारीख़ को मारूंगा सलमान को
इस बार सलमान को धमकी कॉल के जरिए मिली है। ये धमकी भरा कॉल पुलिस को आया था। सोमवार को करीब रात नौ बजे मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में एक फ़ोन कॉल आया। कॉलर ने अपना नाम रॉकी भाई बताया। रॉकी ने बताया की वो जोधपुर का गौरक्षक है। उसने कहा की वो सलमान को 30 तारीख़ को मारेगा।
इस से पहले भी कई बार मिल चुकी है सलमान को धमकी
यह पहली बार नहीं है की अभिनेता को ऐसी धमकी मिल रही है। इससे पहले भी कई बार लोग सलमान की जान के पीछे पड़े है। कभी ईमेल तो कभी चिठ्ठी से अभिनेता को धमकी मिलती रहती है। हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान को जेल से एक टीवी इंटरव्यू के दौरान जान से मारने की धमकी दी थी।
अपनी सुरक्षा के लिए खरीदी बुलेटप्रूफ कार
अभी कुछ ही दिन पहले सलमान ने इन धमकियों से तंग आकर एक कार खरीदी है। ये कार बुलेटप्रूफ है। जिसकी कीमत दो करोड़ रूपए है। अपनी बेहतर सुरक्षा के लिए उन्होंने बुलेटप्रूफ निसान पेट्रोल एसयूवी कार खरीदी। इस कार में टैंक जैसी कुछ खूबियां हैं। जिसकी वजह से ये बुलेट हिट और बाकी खतरों से बचाने में सक्षम है।