Entertainment : इस दिवाली पर होगा धमाल, 'सिंघम' और 'दबंग' आएंगे साथ, Salman Khan का Singham Again में कैमियो - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

इस दिवाली पर होगा धमाल, ‘सिंघम’ और ‘दबंग’ आएंगे साथ, Salman Khan का Singham Again में कैमियो

Uma Kothari
2 Min Read
salman khan cameo in ajay devgn singham again

रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की अगली फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट के बारे में जानकारी दी थी। ऐसे में मल्टी स्टारर फिल्म से जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है। खबर है कि अजय देवगन की इस फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) भी नजर आएंगे। सलमान की इस फिल्म में स्पेशल अपियरेंस होगी।

सलमान का कैमियो Salman Khan Cameo in Singham Again

सलमान खान के इस फिल्म में कैमियो करने की खबर सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर अजय और सलमान की पुलिस के गेटअप में एक तस्वीर वायरल भी हुई थी। ऐसे में खबरों की माने तो सलमान अपने चुलबुल पांडे के किरदार में इस फिल्म में नजर आएंगे। बता दें कि पुलिस ऑफिसर चुलबुल पांडे सलमान की फिल्म दबंग के किरदार का नाम है।

ये कलाकार भी कैमियो करता आएगा नजर

रिपोर्ट में ये भी दावा किया जा रहा है कि सलमान को रोहित शेट्टी ने फिल्म में कैमियो करने के लिए मना लिया है। सलमान ने भी हामी भर दी है। कहा ये भी जा रहा है कि एक्टर ने अपने कैमियो रोल के लिए शूटिंग भी पूरी कर ली। बता दें कि सलमान के अलावा एक्टर प्रभास के भी कैमियो की अफवाह फैल रही हैं। कहा जा रहा है कि बाहुबली फेम प्रभास भी रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बनेंगे। हालांकि इसको लेकर अभी तक ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है।

Singham Again की स्टारकास्ट

सिंघम अगेन में अजय देवगन के अलावा, अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर आदि कलाकार मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस दिवाली ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके अलावा भूल भुलैया 3 भी दिवाली के समय ही रिलीज की जा रही है। ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच क्लैश देखने को मिलेगा।

Share This Article