Entertainment : ना ऐश्वर्या और ना ही कैटरीना, इस अदाकारा के लिए Salman Khan ने तोड़ा था अपना 'नो किसिंग रूल' - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ना ऐश्वर्या और ना ही कैटरीना, इस अदाकारा के लिए Salman Khan ने तोड़ा था अपना ‘नो किसिंग रूल’

Uma Kothari
2 Min Read
salman-khan-broke his no-kissing-policy-for this actress

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान(Salman Khan) आज कल अपनी फिल्म सिंकदर (Sikandar) के लिए खबरों में बने हुए हैं। अभिनेता उन गिने-चुने स्टार्स की लिस्ट में आते है जो फिल्मों में इंटीमेट सीन से परहेज़ करते है। सालों से अभिनेता फिल्मों में नो किसिंग रूल फॉलो करते आए है।

अपने फिल्मी करियर में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी है। लेकिन उन फिल्मों में भी अभिनेता ने एक्ट्रेस के साथ किसिंग सीन नहीं दिए है। लेकिन आप जानकर हैरान हो जाएंगे की अभिनेता ने एक बार ये नियम तोड़ा है।
किस एक्ट्रेस के लिए सलमान ने तोड़ा अपना नियम

Salman Khan ने तोड़ा था अपना ‘नो किसिंग रूल

सोशल मीडिया मीडिया पर वायरल हो रही सलमान खान की एक तस्वीर ने हर किसी को हैरान कर दिया है। इस फोटो में वो एक्ट्रेस को किस करते हुए नज़र आ रहे है। ना ऐश्वर्या और ना ही कटरीना।

no kissing rule

अभिनेता इस फोटो में करिश्मा कपूर को किस करते नज़र आ रहे हैं। रेडिट में वायरल हुई इस फोटो में कैप्शन लिखा है ये जानकार हैरानी हुई की सलमान खान ने एक छोटा लिप-लॉक सीन करिश्मा के साथ किया है। जो की अपनी नो किसिंग पॉलिसी रूल के लिए फेमस है।

सलमान के फैंस ने किया बचाव

ऐसे में इस फोटो के वायरल होने के बाद अभिनेता के फैंस उनके बचाव में आ गए। एक यूजर ने कहा, “वो सच में किस नहीं कर रहे हैं। सलमान, करिश्मा के गाल के साइड पर किस कर रहे हैं।” दूसरे यूजर ने लिखा ‘गलती से किस कर लिया होगा।’

Share This Article