Entertainment : Salman Khan: क्या आने वाली है सलमान खान की तेरे नाम 2? फैंस अभिनेता का बाल्ड लुक देख हुए हैरान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Salman Khan: क्या आने वाली है सलमान खान की तेरे नाम 2? फैंस अभिनेता का बाल्ड लुक देख हुए हैरान

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
salman khan new look 1

फिल्म इंडस्ट्री के भाईजान यानी की सलमान खान किसी ना किसी बात को लेकर सुर्ख़ियों में बने रहते है। ऐसे में अब एक बार फिर वो चर्चा का विषय बन गए है। इस बार उनकी चर्चा का विषय उनका न्यू बाल्ड लुक है।

जिसके देखकर फैंस काफी हैरान रह गए। सलमान का न्यू लुक देखकर सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग अनुमान लगा रहे है।

सोशल मीडिया पर सलमान का वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर सलमान की एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही है। वीडियो में सलमान किसी पार्टी में जाते हुए दिखाई दे रहे है। जहां पैपराजी ने उन्हें घेर लिया।

वीडियो में अभिनेता बेहद ही अलग अंदाज़ में दिखाई दे रहे है। उनका न्यू बाल्ड लुक काफी वायरल हो रहा है। कुछ फैंस उनका न्यू लुक देखकर उनकी तारीफ कर रहे है। तो वहीं कुछ लोगों को उनका ये लुक पसंद नहीं आया।

salman khan

तेरे नाम 2 का यूजर लगा रहे अनुमान

भाईजान की इस वीडियो को देखकर यूजर अंदाजा लगा रहे है की जल्द ही तेरे नाम २ आने वाली है। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा भाईजान का ये लुक तेरे नाम २ के लिए है। तो वहीं एक ने अभिनेता की तारीफ कर कहा की अभिनेता हर किसी लुक में अच्छे लगते है।तो वहीं अन्य यूजर ने लिखा अभिनेता का ये लुक उनकी फिल्म तेरे नाम २ के लिए है।

सलमान टाइगर-3 में आएंगे नजर

बता दें की तेरे नाम डायरेक्टर सतीश कौशिक के निधन से पहले ये खबरें उड़ रही थी की सलमान ‘तेरे नाम २’ के सिलसिले में डायरेक्टर से मिले थे। बात करें सलमान खान की आने वाली फिल्मों की तो वो जल्द ही ‘टाइगर-3’ में नज़र आएंगे। इस फिल्म में उनके अपोजिट कटरीना कैफ है।

Share This Article