टीवी रियालिटी शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस प्रोमो में शो के होस्ट सलमान खान(Salman Khan) और ‘शार्क टैंक इंडिया’ फेम अशनीर ग्रोवर(Ashneer Grover) नजर आ रहे हैं। जिसमें सलमान खान अशनीर ग्रोवर के दोगला व्यवहार पर बात करते नजर आए। दरअसल सोशल मीडिया पर अशनीर का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वो सलमान और उनकी टीम के बारे में कुछ दावे करते नजर आ रहे हैं। इन्हीं दावों पर सलमान खान अशनीर से बिग बॉस के मंच में सफाई मागते नजर आए।
सलमान खान ने निकाला अशनीर ग्रोवर का दोगलापन
अशनीर ग्रोवर का सलमान खान ने बिग बॉस के मंच में अच्छे से स्वागत किया। जिसके बाद अभिनेता ने अशनीर से वायरल वीडियो के बारे में सवाल जवाब किए। सलमान ने अशनीर को बताया कि वायरल वीडियो में वो अभिनेता और उनकी टीम के बारे में काफी कुछ दावे कर रहे हैं। जिसमें शॉर्क टैंक के जज द्वारा वायरल वीडियो में किए गए दावों को सलमान ने गलत बताते हुए कहा कि उनकी कभी भी अशनीर से मुलाकात हुई ही नहीं थी।
साथ ही सलमान ने वायरल वीडियो में अशनीर द्वारा एक अमाउंट बताने पर भी बात की। सलमान ने कहा कि आपने दावा किया कि मैने इतने पैसे मांगे। फिर आपने कम कराए। लेकिन ये बाते सारी झूठी है। सलमान ने अशनीर के झूठ का पर्दाफाश करते हुए कहा कि ये दोगलापन वो क्यों कर रहे हैं।
अशनीर ग्रोवर ने सलमान खान से मांगी माफी
सलमान से फेस टू फेस मिलने के बाद अशनीर बैकफुट पर चले गए। अशनीर ने सलमान को कहा कि उनको ब्रांड के लिए साइन करना उनका सबसे स्मार्ट मूव था। जिसके बाद सलमान ने कहा कि वायरल वीडियो में अशनीर की ऐसी टोन नहीं थी जिस टोन में वो अब बोल रहे हैं। दोनों के बीच बातचीत होने के बाद सलमान खान से अशनीर ने माफी मांग ली।
अशनीर ग्रोवर ने वायरल वीडियो में किए ये दावे
बीते साल अशनीर ग्रोवर के वीडियोज वायरल हुए थे। जिसमें से एक पोडकास्ट में वो ये बात कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उनकी एक शूट के दौरान सलमान खान से मुलाकात हुई थी। तो वहीं दूसरी वीडियो में वो उस वक्त की बात कर रहे हैं जब उन्होंने अभिनेता को ब्रांड एंबेसडर बनाया था।
वीडियो में अशनीर कहते हुए नजर आए कि, “सलमान की टीम को अप्रोच किया, वो बोल रहे हैं कि साढ़े 7 करोड़ रुपये लगेंगे, मैंने बोला कि कम कर दो तो वो साढ़े 4 में मान गया।”