Entertainment : भाई सोहेल खान की बर्थडे पार्टी में Salman Khan भड़के, पैप्स को गुस्से से आंख दिखाते हुए कहा ये - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

भाई सोहेल खान की बर्थडे पार्टी में Salman Khan भड़के, पैप्स को गुस्से से आंख दिखाते हुए कहा ये

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
SALMAN KHAN ANGRY AT PAPS

Salman Khan Angry At Papps: बॉलीवुड के सलमान खान बीते दिन अपने भाई सोहेल खान की बर्थडे पार्टी में पहुंचे। सोहेल खान का 19 दिसंबर को 53वां बर्थडे था। इस दौरान उनकी पार्टी में बड़े भाई सलमान खान ने भी शिरकत की। उसी पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में भाईजान पैपराजी पर गुस्सा होते हुए नज़र आ रहे है।

सलमान खान पैपराजी पर भड़के

सोहेल खान ने 19 दिसंबर को अपना 53वां बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए इ पार्टी राखी। जहां पार्टी में उनके भाई सलमान खान के अलावा उनका पूरा पूरा परिवार मौजूद था।

पार्टी में पिता सलीम खान, हेलेन, सलमा खान, बहन अर्पिता खान और पति आयुष शर्मा के अलावा करीबी दोस्त मौजूद थे। पार्टी के बाद सलमान को बाहर निकलते हुए देखा गया। ऐसे में पैपराजी अभिनेता को देखते ही उनकी फोटो खींचने कार के पास आ गए। ये देखकर सलमान गुस्से में पैपराजी को आंख दिखाते है। साथ ही गुस्से में कहते है ‘पीछे हटो सब।’

https://twitter.com/BloodyRahul/status/1737194040347799626

सलमान खान का वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर सलमान खान की गुस्से की वीडियो काफी वायरल हो रही है। अभिनेता के फैंस उनके सपोर्ट में आये। जहा उन्होंने खा की पैपराजी को कलाकारों को इतना परेशान नहीं करना चाहिए।

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म

सलमान खान की फिल्मों की बात करें तो टाइगर 3 की रिलीज़ के बाद फिलहाल अभिनेता ने अपने नेक्स्ट प्रोजेक्ट को लेकर ऐलान नहीं किया है। बता दें की फिल्म ‘टाइगर 3’ में सलमान के साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी मुख्य भूमिका में थे।

Share This Article