Big News : सलमान खान को फिर मिला धमकी भरा ईमेल, कहा-अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सलमान खान को फिर मिला धमकी भरा ईमेल, कहा-अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा

Yogita Bisht
3 Min Read
bhaijan

सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से एक बार फिर धमकी भरा ईमेल मिला है। जिसके बाद उनके अपार्टमेंट के बहार सुरक्षा बढ़ा दी गई है। लॉरेंस बिश्नोई ने बॉलीवुड के भाईजान को मारने की धमकी दी है। शनिवार को सलमान को एक धमकी भरा ईमेल आया। ये ईमेल मोहित गर्ग के नाम से अभिनेता को आया है। 

लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को खुलेआम मारने की दी थी धमकी

लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है। हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई ने एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया था। जिसमें उसने एक्टर को खुले आम धमकी दी थी। लॉरेंस ने कहा कि उसके जीवन का एक मात्र लक्ष्य सलमान खान को मारना है। इसके साथ ही उसने कहा कि अगर वह माफ़ी मांग लेगा तो सब वहीं खत्म हो जाएगा। 

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर 

सलमान के मैनेजर और उनके करीबी दोस्त प्रशांत गुंजालकर को एक्टर के लिए धमकी भरा ईमेल मिला। प्रशांत ने तुरंत पुलिस में इस मामले में शिकायत दर्ज कराई। मुंबई पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और मोहित गर्ग के खिलाफ अभिनेता को धमकी भरा ईमेल भेजने के जुर्म में एफआईआर दर्ज कर दी है। आपको बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई और उसके साथी इस वक्त जेल में बंद है।

“अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा”

मिली जानकारी के मुताबिक धमकी भरा ईमेल शनिवार दोपहर दो बजे अभिनेता के ऑफिस द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले ईमेल पर आया था। धमकी भरा ईमेल मोहित फर्ज की आईडी से भेजा गया था। मेल में लिखा था ” गोल्डी भाई को तेरे बॉस सलमान से बात करनी है। लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू देख ही लिया होगा उसने। अगर नहीं देखा तो बोल देना उसको की देख ले।

मैटर क्लोज करना है तो बात करवा देना। अगर फेस टू फेस करना है तो वो भी बता देना। इस बार तो सूचित कर दिया है। अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा।”धमकी के बाद अभिनेता की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वह बिश्नोई समाज की राडार पर पहले भी रहे हैं। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।