Entertainment : Saiyaara की ऐसी दीवानगी...PR Stunt या वाकई ब्लॉकबस्टर?, बड़ी-बड़ी फिल्मों का निकाल रही धुआं - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Saiyaara की ऐसी दीवानगी…PR Stunt या वाकई ब्लॉकबस्टर?, बड़ी-बड़ी फिल्मों का निकाल रही धुआं

Uma Kothari
4 Min Read
Saiyaara-madness-a-pr-stunt

18 जुलाई को रिलीज़ हुई ‘Saiyaara’ ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया है। थिएटर्स में भी लोगों की भीड़ देखने को मिल रही हैं। तो वहीं सोशल मीडिया पर कई ऐसी इमोशनल वीडियोज़ सिनेमाघरों से वायरल हो रही हैं। जिसमें इस फिल्म को देखकर कोई आंसू पोंछते दिखा तो कोई थिएटर में नाचते हुए। हद तो तब हो गई जब एक फैन IV ड्रिप लगाकर मूवी देखने पहुंचा। जिसके बाद सवाल उठता है कि क्या वाकई फिल्म अच्छी है या फिर कोई जबरदस्त PR प्लान?

फिल्म ने तीन दिन में कमाए 83 करोड़ Saiyaara Collection

सैयारा’(Saiyaara) में दो नए चेहरों अहान पांडे और अनीत पड्डा की लव स्टोरी दिखाई गई है। फिल्म ने पहले ही दिन ₹21 करोड़ की बंपर ओपनिंग की। तीन दिन के वीकेंड में फिल्म ने कुल ₹83.25 करोड़ का कलेक्शन कर डाला। ये आंकड़े चौंकाने वाले हैं।

Saiyaara की दीवानगी PR स्टंट?

फिल्म का असर ऐसा रहा कि थिएटर में लोग कभी रोते दिखे तो कभी नाचते दिखे। एक फैन तो IV ड्रिप के साथ ही फिल्म देखने पहुंच गया। इतना पागलपन किसी फिल्म के लिए ही इसे शक के दायरे में डाल रहा है। सबकुछ परफेक्ट सा है टिकट खिड़की पर जबरदस्त क्रेज। साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज़ का ढेर।

सोशल मीडिया पर भी कई लोग इस फिल्म की बढ़ती दीवानगी को पेड पीआर(Paid PR) कह रहे हैं। अब ये PR का काम है या फिर कुछ और ये तो हम नहीं कह सकते। लेकिन फिल्म की दीवानगी देखकर लग रहा है कि मेकर्स का काम हो गया। Saiyaara’ लोगों का ध्यान खींचने में सफल हो रही हैं। फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है।

बाकी फिल्मों को छोड़ा पीछे

अब अगर तुलना करें तो 2025 में रिलीज हुई बड़ी फिल्मों का हाल देखें:-

‘रेड 2’ (अजय देवगन): ₹72 करोड़ (4 दिन)

‘स्काई फोर्स’ (अक्षय कुमार-टाइगर): ₹62.25 करोड़

‘सितारे जमीन पर’ (आमिर खान): ₹58.15 करोड़

‘जाट’ (सनी देओल): ₹40.25 करोड़ (4 दिन)

इन सभी फिल्मों को पीछे छोड़ ‘सैयारा’ ने सिर्फ 3 दिन में ₹83 करोड़ कमा लिए।

इन फिल्मों को भी पीछे छोड़ा

  • ‘केसरी चैप्टर 2’ – ₹29.25 करोड़
  • ‘भूल चूक माफ’ – ₹28 करोड़
  • ‘देवा’ – ₹19.15 करोड़
  • ‘मालिक’ – ₹14.25 करोड़
  • ‘द डिप्लोमैट’ – ₹13.3 करोड़

‘हाउसफुल 5’ से भी कांटे की टक्कर

छह जून को आई मल्टीस्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ जिसमें 19 से ज्यादा सितारे थे। उसने भी वीकेंड पर ₹87.5 करोड़ कमाए थे। लेकिन ‘सैयारा’ ने बिना किसी बड़े नाम के उस आंकड़े के इतने करीब पहुंचकर सबको हैरान कर दिया है।

क्या है ‘सैयारा’ की कहानी?

इस फिल्म की कहानी दो किरदारों वाणी और क्रिश के इर्द-गिर्द घूमती है। दो दिल, जो हालात से लड़ते हुए प्यार की तलाश में हैं। अहान पांडे ने क्रिश का रोल निभाया है। जबकि अनीत पड्डा वाणी के किरदार में नजर आई हैं। फिल्म के रोमांस और इमोशन ने लोगों का दिल जीत लिया।

Share This Article