Highlight : उत्तराखंड में इन दो जिलों में बनेंगे सैनिक स्कूल, अब तक सिर्फ घोड़ाखाल में है प्रदेश का एकमात्र मिलिट्री स्कूल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में इन दो जिलों में बनेंगे सैनिक स्कूल, अब तक सिर्फ घोड़ाखाल में है प्रदेश का एकमात्र मिलिट्री स्कूल

Yogita Bisht
2 Min Read
सैनिक स्कूल uttrakhand

उत्तराखंड में अब दो नए सैनिक स्कूल बनने जा रहे हैं। जल्द ही प्रदेश के दो जिलों में सैनिक स्कूल बनाने की तैयारी है। इस से पहले रुद्रप्रयाग के जखोली में सैनिक स्कूल बनाने की घोषणा की जा चुकी है। जिसके लिए 10 करोड़ रूपये भी जारी किए जा चुके हैं।

जल्द ही प्रदेश में बनेंगे दो सैनिक स्कूल

प्रदेश के दो जिलों चमोली और चंपावत में सैनिक स्कूल बनाने की तैयारी है। इस मामले में शिक्षा महानिदेशक का कहना है कि चमोली और चंपावत में सैनिक स्कूल प्रस्तावित किए गए हैं। रक्षा मंत्रालय से इसकी मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है। मंजूरी मिलने के बाद पीपीपी मोड में इन स्कूलों का निर्माण किया जाएगा।

रुद्रप्रयाग के जखोली में सैनिक स्कूल का प्रस्ताव ठंडे बस्ते में

इस से पहले भी रुद्रप्रयाग जिले में सैनिक स्कूल बनाने की घोषणा की गई थी। लेकिन रुद्रप्रयाग के जखोली में सैनिक स्कूल के नाम पर 10 करोड़ खर्च करने के बाद इसका प्रस्ताव फिर ठंडे बस्ते में चला गया है।

उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम श्रीनगर की ओर से इस सैनिक स्कूल के निर्माण के लिए 284 करोड़ 96 लाख का प्राक्कलन तैयार कर इसे शासन को भेजा गया है। लेकिन अधिकारियों की कहना है कि ये लागत बहुत ज्यादा है।

राज्य में है अभी केवल एक सैनिक स्कूल

उत्तराखंड में अभी केवल एक सैनिक स्कूल है। प्रदेश का एकमात्र सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में हैं। घोड़ाखाल सानिक स्कूल का संचालन रक्षा मंत्रालय की द्वारा किया जाता है। इस सैनिक स्कूल के अलावा रुद्रप्रयाग में भी वर्ष 2015-16 में सैनिक स्कूल के निर्माण पर भी सहमति बनी थी। लेकिन अभी तक इसके बनने को लेकर कोई तस्वीर साफ नहीं हो पाई है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।