Saina Nehwal divorce: बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल तलाक लेने जा रही हैं। स्टार खिलाड़ी अपने पति पारुपल्ली कश्यप(Parupalli Kashyap) से अलग हो रही है। बता दें कि साइना और कश्यप ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था। जिसके बाद साथ 2018 में शादी की। दोनों बैडमिंटन के दिग्गजों ने अपने करियर में सफलता के झंडे गाड़े हैं। लेकिन बीते दिन रविवार को तलाक की इस खबर सुनकर फैंस को यकीन नहीं है। बता दें कि दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया है।
ये भी पढ़ें:- Saina Nehwal Net Worth: लग्जरी लाइफ जीती है साइना नेहवाल, करोड़ों की है नेट वर्थ
बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल का तलाक! Saina Nehwal Divorce
साइना नेहवाल ने पति से अलग होने की जानकारी पोस्ट शेयर कर सार्वजनिक की। इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर साइना ने लिखा, “कभी-कभी जिंदगी हमें अलग राहों पर ले जाती है। काफी सोच-विचार और बातचीत के बाद, मैंने और पारुपल्ली कश्यप ने अलग होने का फैसला लिया है।
हम शांति, आत्म-विकास और मानसिक रूप से स्वस्थ जीवन को प्राथमिकता दे रहे हैं। खुद के लिए और एक-दूसरे के लिए। मैं बीते पलों के लिए आभारी हूं और आगे के सफर के लिए कश्यप को शुभकामनाएं देती हूं। कृपया इस समय हमारी निजता का सम्मान करें और समझने के लिए धन्यवाद।”

साल 1997 में हुई थी पहली मुलाकात
बता दें कि साइना भारतीय महिला बैडमिंटन की पहली सुपरस्टार हैं। साल 2008 के लंदन ओलंपिक में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। तो वहीं 38 साल के पी कश्यप ने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। साल 1997 में बैडमिंटन कैंप में दोनों साइना और पारुपल्ली की मुलाकात हुई थी। लेकिन 2002 से वो नियमित रूप से मिलने लगे। उस दौरान दोनों हैदराबाद में एक साथ ट्रेनिंग करते थे।
2004 में भारत के प्रमुख राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद ने बैडमिंटन अकादमी शुरू की। जिसमें दोनों ने यहां ट्रेनिंग लेनी शुरू की। इसी दौरान दोनों के बीच रिश्ते की शुरुआत हुई। जिसके बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे।