Entertainment : Saif Ali Khan Health: छह दिन से हॉस्पिटल में भर्ती सैफ अली खान कब होंगे डिस्चार्ज? जानें - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Saif Ali Khan Health: छह दिन से हॉस्पिटल में भर्ती सैफ अली खान कब होंगे डिस्चार्ज? जानें

Uma Kothari
3 Min Read
Saif Ali Khan Attacked

16 जनवरी 2025 की सुबह सैफ अली खान(Saif Ali Khan) पर उनके घर में घुसे एक चोर ने चाकू से हमला किया था, जिसके चलते उन्हें गंभीर चोटें आईं। इस हमले के बाद सैफ को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर्स ने उनकी सर्जरी की और रीढ़ की हड्डी से ढाई इंच लंबा चाकू का टुकड़ा निकाला।

डॉक्टरों के मुताबिक, अब सैफ की स्थिति में सुधार(Saif Ali Khan Health) हो रहा है। फैंस उनकी सेहत को लेकर चिंतित हैं और उनकी जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। इस बीच हर कोई जानने के लिए उत्सुक है कि सैफ कब अस्पताल से डिस्चार्ज (Saif Ali Khan Discharge From Hospital) होंगे।

अस्पताल से कब डिस्चार्ज होंगे सैफ अली खान? (Saif Ali Khan Health)

सैफ अली खान के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बारे में जानकारी मिली है। अब उनकी हालत पहले से काफी बेहतर हो गई है। मंगलवार को डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल से छुट्टी देने का फैसला लिया है। ऐसा में अनुमान लगाया जा रहा है कि सैफ को आज दोपहर तक अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें फिलहाल बेड रेस्ट की सलाह दी है।

हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

इन सबके बीच सैफ पर हमला करने वाले आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस की माने तो आरोपी की उम्र 30 साल है। वो बांग्लादेश का नागरिक है। वो वहां कुश्ती का खिलाड़ी रह चुका है। आरोपी फिलहाल 14 दिन की रिमांड पर है। लगातार उससे पूछताछ की जा रही है। साथ ही उसने कई खुलासे भी किए है।

पुलिस की थ्योरी पर उठे सवाल

वहीं महाराष्ट्र में विपक्षी नेताओं ने पुलिस की थ्योरी पर सवाल उठाए हैं। आदित्य ठाकरे ने ये सवाल किया है कि हमला करने वाला व्यक्ति बांग्लादेश से सिर्फ 6 महीने पहले भारत आया था, तो क्या ये कोई साजिश है? उन्होंने ये भी पूछा कि बीजेपी सरकार के शासन में बांग्लादेशी नागरिक भारत कैसे आ रहे हैं।

इसके अलावा एनसीपी (NCP) नेता जयंत पाटिल ने कहा कि पुलिस की कहानी पर विश्वास करने के अलावा उनके पास कोई और ऑप्शन नहीं है। लेकिन उन्होंने ये भी सवाल उठाया कि क्या सचमुच वहीं बांग्लादेशी नागरिक सैफ अली खान के घर में घुसा था?

Share This Article