Big News : Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान को शख्स ने घर में घुसकर मारा चाकू, अस्पताल में भर्ती - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान को शख्स ने घर में घुसकर मारा चाकू, अस्पताल में भर्ती

Uma Kothari
2 Min Read
Saif Ali Khan Attacked

बॉलीवुड के खान यानी कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan Attacked) पर देर रात बुधवार किसी अज्ञात शख्स ने उनके घर में चाकू से हमला कर दिया। जिसके बाद तुरंत ही उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बता दें कि फिलहाल ताजा अपडेट(Saif Ali Khan Health Update) के मुताबिक उनकी हालत खतरे से बाहर है। उनका ऑपरेशन किया गया। जिसमें उनके शरीर से तीन इंच की नुकीली चीज निकाली गई। साथ ही कॉस्मैटिक सर्जरी भी हो रही है।

सैफ अली खान को शख्स ने घर में घुसकर मारा चाकू (Saif Ali Khan Attacked)

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, एक शख्स सैफ अली खान के घर में घुसा। दोनों अभिनेता और अज्ञात शख्स के बीच हाथापाई हुई। घर में उस वक्त अन्य सदस्य भी मौजूद थे। कहा जा रहा है कि घर में घुसे इस शख्स की पहले नौकरानी से बहस हुई। बीच-बचाव करने उतरे सैफ अली खान पर शख्स ने हमला कर दिया।

इस घटना की सूचना तुरंत ही बांद्रा पुलिस को दी गई। पुलिस की माने तो ये घटना अभिनेता के बांद्रा वाले घर पर हुई। इस दौरान सैफ के हाथ, गर्दन और रीढ़ की हड्डी पर चोट लगी है।

अस्पताल में चल रहा इलाज

पुलिस की माने तो सैफ अली खान के घर में अनजान शख्स घुसा। इसी बीच उन्होंने सैफ अली खान पर चाकू से हमला कर दिया। जिसके बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने ये भी बताया कि चोटें ज्यादा गंभीर नहीं है। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि अभिनेता हाथापाई में घायल हुए। या फिर उन्हें चाकू मारा गया है।

यहां रहते हैं सैफ अली खान

बता दें कि बांद्रा में सतगुरु शरण बिल्डिंग में सैफ अली खान का अपार्टमेंट है। इस आलीशान 3 बेडरूम अपार्टमेंट में सैफ, उनकी पत्नी करीना कपूर खान और बच्चे तैमूर और जेह भी साथ रहते हैं।

Share This Article